(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मिथुन राशिफल 24 अक्टूबर: लेनदेन के मामले में बरतें सावधानी, जानें आज का राशिफल
Mithun Rashifal Today In Hindi: मिथुन राशि के जातकों के लिए 24 अक्टूबर 2020 का दिन बहुत ही खास है. इस दिन ग्रहों की चाल मिथुन राशि वालों पर पूरा प्रभाव डाल रही है. आइए जानते हैं आज का राशिफल.
Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 24 अक्टूबर को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस दिन नवरात्रि की अष्टमी तिथि है. अष्टमी की तिथि पर मां महागौरी की पूजा और उपासना की जाती है. इस दिन चंद्रमा मकर राशि और सर्यू तुला राशि में गोचर कर रहा है. मिथुन राशि वालों के लिए आज के दिन क्या है खास जानते हैं राशिफल.
आज का स्वभाव: मिथुन राशि वाले आज के दिन कुछ परेशान हो सकते हैं जिस कारण तनाव भी महसूस कर सकते हैं. लेकिन आज के दिन किए गए कार्यों का फल अच्छा प्राप्त होगा. मिथुन राशि वालो के दांपत्य जीवन में आज कुछ उतार चढ़ाव की स्थिति देखी जा सकती है इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. संतान के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. नए लोगों से आज मुलाकात होगी.
सेहत: मिथुन राशि वाले आज अपनी सेहत का ध्यान रखें. आज नाक और गले से संबंधित कोई दिक्क्त होने की स्थिति बन सकती हैं वहीं आंखों में भी दर्द हो सकता है. पत्नी की सेहत को लेकर चिंता रहेगी. आज खानपान के मामले में शुद्धता और पौष्टिकता का ध्यान रखें. स्वच्छता के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें.
करियर: मिथुन राशि वालों को आज ऑफिस में अधिक काम रहेंगे. सहयोगियों का सहयोग भी आज कम प्राप्त होगा इसलिए मन खिन्न रह सकता है. आज के दिन क्रोध को काबू में रखने की जरूरत है. बॉस को प्रसन्न रखने के प्रयास में सफल रहेंगे. व्यापार में लाभ की स्थिति बनी हुई है लेकिन परिश्रम अधिक करना होगा. नए व्यक्ति पर बहुत जल्द विश्वास करना नुकसानदायक हो सकता है.
धन की स्थिति: मिथुन राशि वालों की किस्मत लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज के दिन किया गया परिश्रम व्यर्थ नहीं जाएगा, आज नहीं तो कल इसका अच्छा फल प्राप्त होगा. संयम और धैर्य बनाएं रखें. धन अर्जित करने के लिए अनैतिक कार्यों से बचें.
आज का उपाय: मिथुन राशि वाले आज शनि देव को प्रसन्न करें. मिथुन राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. नवरात्रि के पर्व भी चल रहे हैं. आज अष्टमी की तिथि है. शनि का दान करें.
Chanakya Niti: सुखद दांपत्य जीवन जीना चाहते हैं तो चाणक्य की इन बातों को जीवन में उतार लें