Rashifal, September 2021 Calendar, Planetary Transit in September: सितंबर का महीने में ग्रहों की चाल में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. ग्रहों का ये परिवर्तन वैसे तो मेष से लेकर मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगा, लेकिन कुछ राशियों पर इसका प्रभाव विशेष पड़ने जा रहा है. 


तुला राशि (Virgo Horoscope)
सितंबर का महीना तुला राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है. सितंबर 2021 का पहला राशि परिवर्तन आपकी ही राशि में होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार भोग विलास यानि लग्जरी लाइफ, मनोरंजन, फैशन, पर्यटन, लव रिलेशन और सुखद दांपत्य जीवन आदि के कारक ग्रह, शुक्र का राशि परिवर्तन तुला राशि में ही होने जा रहा है. ये एक तरह का राजयोग ही होगा. क्योंकि तुला राशि शुक्र की अपनी राशि है. यानि शुक्र तुला राशि के स्वामी माने गए हैं. इसलिए तुला राशि वाले अभी तक जिन परेशानियों और समस्याओं से घिरे हुए थे, उनसे निजात मिल सकती है. शुक्र का ये राशि परिवर्तन धन के मामले में भी लाभ प्रदान करेगा. पंचांग के अनुसार 06 सितंबर 2021 को शुक्र का तुला राशि में प्रवेश होगा.


कन्या राशि (Libra Horoscope)
06 सितंबर 2021 को तुला राशि के साथ कन्या राशि में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. कन्या राशि में ग्रहों के सेनापति यानि मंगल ग्रह का प्रवेश होगा. वर्तमान समय में कन्या राशि के स्वामी बुध, विराजमान हैं. मंगल बुध के साथ युति बनाएंगे. धन आदि के मामले में मंगल का यह राशि परिवर्तन शुभ फल प्रदान करेगा. लेकिन इस दौरान क्रोध और अहंकार पर नियंत्रण करना होगा. नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है. वाहन आदि का प्रयोग सावधानी से करें. यात्रा करते समय भी सावधानी बरतनी होगी. मंगल ग्रह को साहस और ऊर्जा का भी कारक माना गया है. इसलिए कन्या राशि वालों को मंगल के राशि परिवर्तन के दौरान अति आत्मविश्वास की स्थिति से बचना होगा. महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाजी में न लें. ये गलत भी हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
Guru 2021: सितंबर के महीने में कुंभ राशि में बैठे गुरु, होने जा रहे हैं वक्री से मार्गी, मेष से मीन राशि तक पड़ेगा असर


Diwali 2021: दिवाली कब की है? इस बार लक्ष्मी पूजन पर बन रहा है विशेष योग


Equinox 2021: 23 सितंबर से महसूस होने लगेगा मौसम में बदलाव, गुलाबी ठंडक देने लगेगी दस्तक, ऐसा क्यों होगा? जानें