Shani Nakshatra Transit 2021: मकर राशि में शनिदेव गोचर कर रहे हैं. मकर राशि शनि की अपनी राशि मानी जाती है. विशेष बात ये हैं कि मकर राशि में तीन अन्य बड़े ग्रह भी विराजमान हैं. देव गुरु बृहस्पति, ग्रहों के राजकुमार बुध और आत्मा के कारक सूर्य देव शनि के साथ मकर राशि में विराजमान हैं.


शनि गोचर 2021
शनिदेव का वर्ष 2021 में कोई राशि परिवर्तन नहीं है. इस वर्ष शनि मकर राशि में ही गोचर करेंगे. शनिदेव सिर्फ इस वर्ष नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. इस समय शनि उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में है. लेकिन अब शनिदेव नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं.


शनि का नक्षत्र परिवर्तन
ज्योतिष गणना के अनुसार 22 जनवरी को शनि अब श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करने जा रहा है. इस नक्षत्र परिवर्तन का सभी क्षेत्रों पर भी असर दिखाई देगा. शनि इस नक्षत्र में 18 फरवरी तक रहेंगे.


शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या
मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. वहीं धनु, मकर और कुंभ राशि पर इस समस शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इसलिए इन 5 राशियों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है.


राशिफल (Horoscope)


मेष राशि
मेष राशि वालों को तनाव हो सकता है. धन हानि भी हो सकती है. इसलिए धर्म-कर्म के कार्यों के रूचि लें. वाणी में मधुरता बनाएं रखें.


वृषभ राशि
वृष राशि के जातक कर्ज लेने से बचें. नया कार्य आरंभ करने की योजना बना रहे हैं तो किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें.


मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या चल रही है. इसलिए धन के मामले में सावधान रहें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है.


कर्क राशि
कर्क राशि वालों को कुछ मामलो में लाभ प्राप्त हो सकता है. लेकिन क्रोध पर काबू रखें नहीं तो अवसरों में कमी आ सकती है.


सिंह राशि
सिंह राशि वालों को जॉब, व्यापार और सेहत के मामले में लाभ हो सकता है. इस दौरान अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें. जोखिम उठाने से बचें.


कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को अच्छी खबर मिल सकती है. इस दौरान आप निवेश को लेकर योजना बना सकते हैं. मकान और वाहन खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है.


तुला राशि
तुला राशि पर शनि की ढैय्या है. इसलिए शनि को शांत रखने की कोशिश करें. निर्धन लोगों की मदद करें. रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे.


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि को इस दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. भ्रम की स्थिति बनी रह सकती है. जिस कारण अवसरों का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं होगा. धैर्य बनाएं रखें.


धनु राशि
धनु राशि पर शनिदेव की साढ़ेसाती चल रही है. इस दौरान दांपत्य जीवन में मधुरता बनाएं रखने के प्रयास करें. प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं.


मकर राशि
मकर राशि में शनि का गोचर है. शनि इस समय अस्त हैं. साढ़ेसाती का प्रभाव आपकी राशि पर बना रहेगा. इस दौरान मन को शांत रखने की कोशिश करें, लाभ प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करना होगा.


कुंभ राशि
कुंभ राशि पर भी शनि की साढ़ेसाती है. इस दौरान प्रसन्न रहेंग और आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. गलत कार्यों को करने से बचें. जरूरतमंद लोगों की मदद करें.


मीन राशि
मीन राशि के जातकों को मिलेजुले फल प्राप्त होेंगे. इस दौरान सेहत का ध्यान रखें. विवाद की स्थिति से दूर रहें. परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त करने की कोशिश करें. वाणी दोष के कारण हानि उठानी पड़ सकती है.


Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी का पर्व कब है? जानें तिथि और सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त


बुध और शुक्र बदलने जा रहे हैं राशि, जॉब, करियर और दांपत्य जीवन पर क्या रहेगा असर, जानें