Shani Dev Asta 2021: पंचांग के अनुसार बीते 7 जनवरी को शनि ग्रह अस्त हो चुका है. शनि अब 9 फरवरी को उदय होंगे. ज्योतिष शास्त्र में शनि को सभी ग्रहों में न्यायाधीश माना गया है. इसीलिए शनि को एक क्रूर ग्रह की श्रेणी में रखा जाता है. शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर अच्छे बुरे फल प्रदान करते हैं. जिन लोगों पर शनि की महादशा, शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या रहती है उन लोगों को विकट समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शनि अस्त होने से किन किन राशियों को राहत और परेशानी मिलने जा रही है. जानते हैं भविष्यफल.


मेष राशि
मेष राशि वालों को शनि कर्म के क्षेत्र में कुछ दिक्कतें दे सकते हैं. जो लोग व्यापार के क्षेत्र में हैं उन्हें देर से सफलता मिल सकती है. छात्रों के लिए समय अच्छा है. मुसीबत के समय मित्रों की मदद प्राप्त होगी.


वृषभ राशि
वृष राशि वालों को महत्वपूर्ण कामों में बाधा का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए नए कार्यों को आरंभ करने से बचें. मानसिक तनाव हो सकता है जिस कारण महत्वपूर्ण विषयों में निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है.


मिथुन राशि
मिथुन राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है. शनि अस्त होने से शनि का प्रभाव कम होगा और शनि से संबंधित समस्याओं से निजात मिलेगी. इस दौरा रूके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं. जॉब और व्यापर में आने वाली दिक्कतें भी दूर होंगी. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी.


कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए ये शुभ समय है. धन संबंधी दिक्कतें दूर हो सकती हैं. इस दौरान जॉब बदलने की सोच रहे हैं तो अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. दांपत्य जीवन में चल रहीं परेशानियां दूर होंगी.


Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति पर ग्रहों का बन रहा है अद्भूत संयोग, शनि देव समेत 5 ग्रह इस दिन मकर राशि में रहेंगे


सिंह राशि
सिंह राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. शत्रु और प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. विवादों से बचकर रहें. सेहत ठीक रहेगी. आय के श्रोत बढ़ेंगे. यात्रा कर सकते हैं. दान पुण्य के कार्यों से लाभ होगा.


कन्या राशि
कन्या राशि वालों को कुछ मामलों में लाभ प्राप्त होगा. जो लोग शिक्षा और लेखन आदि के कार्यों से जुड़े हुए हैं उनके प्रोजेक्ट पूरें होंगे. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. पढ़ाई में मन लगेगा. प्रेम विवाह में आने वाली बाधा दूर होगी.


तुला राशि
तुला राशि वालों पर शनि का अस्त होना मिलाजुला परिणाम लेकर आ रहा है. इस दौरान गलत कार्यों को करने से बचेंं. बिजनेस में लाभ कम होगा. लेकिन परिश्रम करते रहें. लंबित पड़े कार्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे. विद्यार्थियों की एकाग्रता में कमी आ सकती है.


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले आत्मविश्वास में कुछ कमी महसूस कर सकते हैं. इस दौरान आलस के कारण महत्वपूर्ण अवसरों को मिस कर सकते हैं. साहस में कमी नहीं रहेगी. सही और गलत का भेद करने में मुश्किल आ सकती है. धर्म-कर्म के कार्यों में रूचि लें.


Shani Dev: शनिवार को शनि देव की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से मिलेगी राहत


धनु राशि
धनु राशि पर शनि की साढ़ेसाती है. शनि का अस्त होना आपके लिए कुछ मामलों में शुभ फल प्रदान करने वाला रहेगा. जॉब और बिजनेस में लाभ होगा. धान की भी प्राप्ति होगी. विवादों से निकलने में मदद मिलेगी. विद्यार्थियों की मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी. अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.


मकर राशि
मकर राशि में ही शनि अस्त हो रहे हैं. मकर राशि में शनि गोचर कर रहे हैं. इसलिए मकर राशि वालों को इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. धन और सेहत का ध्यान रखें. निवेश करने से पहले पड़ताल जरूर कर लें. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. विद्यार्थियों को आलस से दूर रहना होगा. आपकी राशि पर साढ़ेसाती है. शनि को शांत रखें.


कुंभ राशि
कुंभ राशि पर भी शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनि देव के अस्त होने का आपको मिलेजुले फल प्राप्त होंगे. इस दौरान गलत कार्यों से बचें और किसी का अपमान न करें. इस दौरान पुराने विवादों को दूर करने में सफल हो सकते हैं. विद्यार्थियों को कोर्स को पूरा करने में मदद मिलेगी.


मीन राशि
मीन राशि पर शनि अस्त होने का प्रभाव पड़ने जा रहा है. इस दौरान बिजनेस में लाभ की स्थिति प्रभावित हो सकती है. इसलिए लाभ के लिए गलत कार्य न करें. इस दौरान किया गया परिश्रम व्यर्थ नहीं जाएगा, समय आने पर लाभ होगा. घर का मौहाल ठीक रहेगा. करियर को लेकर किए जा रहे प्रयासों में सफलता मिल सकती है.


Saphala Ekadashi 2021: वर्ष 2021 की पहली एकादशी कब है? इस दिन भगवान विष्णु की पूजा से लक्ष्मी भी होती हैं प्रसन्न