Shani Vakri 2021: मोहिनी एकादशी पर शनिदेव मकर राशि में होंगे वक्री, 12 राशियों का जानें राशिफल
Shani Vakri 2021 Dates : 23 मई 2021 रविवार का दिन धर्म और ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से महत्वपूर्ण है. इस दिन मोहिनी एकादशी है और शनिदेव मकर राशि में वक्री हो रहे हैं. आइए जानते हैं राशिफल.
Shani Vakri 2021 Dates, Saturn Retrograde 2021: पंचांग के अनुसार 23 मई, रविवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इसी दिन समुद्र मंथन से अमृत निकला था, जिसे भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप लेकर देवताओं को पिलाया था. जिसे पीकर देवता अमर हुए थे.
मोहिनी एकादशी पर ही शनिदेव जो कि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं, उल्टी चाल चलेंगे. यानी शनि वक्री होंगे. ज्योतिष गणना के अनुसार 23 मई 2021 रविवार को दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पर शनि वक्री होंगे. शनि 141 दिनों तक वक्री रहेंगे. 11 अक्टूबर 2021 सोमवार को प्रात: 07 बजकर 48 मिनट पर शनि वक्री से मार्गी होंगे. शनि व्रकी होने का सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. आइए जानते हैं...
राशिफल- Shani Vakri 2021
मेष राशि: दूसरों को धोखा देने की कोशिश न करें. परिश्रम करने वालों का आदर सम्मान करें. अपने से छोटों को स्नेह दें. नहीं तो सम्मान को ठेस पहुंच सकती है.
वृष राशि: प्रेम संबंधों के मामलों में सावधानी बरतें. वाणी को मधुर बनाने की कोशिश करें. विवाद की स्थिति से बचें. स्थान परिवर्तन की स्थिति बन सकती है.
Chandra Grahan 2021: 26 मई को लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं रखें विशेष ध्यान
मिथुन राशि: क्रोध पर काबू रखने की कोशिश करें. बड़े भाई का सम्मान करें, उन्हें दुख न दें. छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है.
कर्क राशि: सेहत के मामले में कोई भी लापरवाही न बरतें. धन के मामले में लाभ हो सकता है. धन की बचत करें.
सिंह राशि: धन के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है. दांपत्य जीवन को मधुर बनाने की कोशिश करें. तनाव और अनावश्यक तर्क-वितर्क की स्थिति से बचें.
तुला राशि: शनि की ढैय्या बनी हुई है. धन और व्यापार के मामले में सावधानी बरतें. निवेश करते समय जांच पड़ताल अवश्य कर लें.
Mohini Ekadashi 2021: मोहिनी एकादशी पर निकला था समुद्र मंथन से अमृत कलश, जानें शुभ मुहूर्त
वृश्चिक राशि: धन और सेहत संबंधी मामलों में अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे. बेहतर यही होगा कि इन पर गंभीरता से ध्यान दें. अज्ञात शत्रु और प्रतिद्वंदी परेशान कर सकते हैं.
धनु राशि: लोगों की मदद में रुचि लेंगे. इससे मान सम्मान में वृद्धि होगी. आय के स्त्रोत बढ़ा सकते हैं. धन के मामले में मिलाजुला फल प्राप्त होगा.
मकर राशि: आपकी राशि में ही शनि वक्री हो रहे हैं. कुछ मामलों में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं लेकिन बड़ा निवेश और बड़ा जोखिम उठाने की स्थिति से बचें.
कुंभ राशि: आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. दूसरों पर आप अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे, लेकिन अज्ञात भय बना रहेगा. जिस कारण तनाव और मन अशांत हो सकता है.
मीन राशि: सेहत का विशेष ध्यान रखें. संतान को लेकर चिंता हो सकती है. बिजनेस के मामले में कुछ शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं, लेकिन परिश्रम अधिक करना होगा.