Rashifal: शनिदेव किस नक्षत्र में कर रहे हैं भ्रमण? इन 5 राशियों पर रहेगी शनि की विशेष दृष्टि, जानें उपाय
Shani Asta 2021: शनि देव वर्ष 2021 में राशि परिवर्तन नहीं कर रहे हैं लेकिन 22 जनवरी 2021 को शनिदेव नक्षत्र परिवर्तन कर चुके हैं. शनि ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित कर रहा है. जानते हैं सभी राशियों का राशिफल.

Shani Nakshatra Transit 2021: ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से आने वाला फरवरी का महीना सभी राशियों के लिए विशेष है. शनि को प्रमुख ग्रह माना गया है. शनि देव को न्याय का देवता भी कहा जाता है. इस समय शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. जो उनकी अपनी ही राशि कही जाती है. वर्ष 2021 में शनि देव राशि परिवर्तन नहीं कर रहे हैं. सिर्फ नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. 22 जनवरी से पूर्व शनि उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में थे. लेकिन 22 जनवरी के बाद शनि श्रवण नक्षत्र में आ चुके हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार शनिदेव इस नक्षत्र में 18 फरवरी तक रहेंगे.
इन 5 राशियों को रखना होगा विशेष ध्यान शनि के इस नक्षत्र परिवर्तन के दौरान उन राशियों को विशेष ध्यान देना होगा जिन पर शनि की महादशा, शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चल रही है. इस समय मिथनु, तुला राशि पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है.
राशिफल (Horoscope)
मिथुन राशि मिथुन राशि वालों को इस समय धन और सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. शनि 10 फरवरी तक अस्त रहेंगे. इस दौरान शनि की अशुभता से बचने के लिए शनिवार को शनि देव का दान करें. कमजोर व्यक्ति का अपमान न करें.
तुला राशि तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. ये समय जॉब, करियर, सेहत और बिजनेस की दृष्टि से प्रभावित रहेगा. इसलिए शनि देव को शांत रखना जरूरी है. शनि को शांत रखने की कोशिश करें. शनिवार के दिन निर्धन लोगों की मदद करें. रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे.
धनु राशि धनु राशि पर शनिदेव की साढ़ेसाती चल रही है.साढ़साती के दौरान शनि हर कार्य में चुनौती उत्पन्न करते हैं. धन की हानि भी करते हैं. इसलिए शनि के प्रकोप से बचने का प्रयास करना चाहिए. इस दौरान प्रतिद्वंदी और छिपे हुए शत्रु हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. शनिवार को शनि का दान दें. लाभ मिलेगा.
मकर राशि मकर राशि में शनि के साथ गुरु और सूर्य भी मौजूद हैं. वहीं फरवरी में आपकी राशि में सप्त ग्रही योग भी बनने जा रहा है. यह समय सावधान रहने का भी है. इस समय धैर्य बनाए रखें. धन के मामले में किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें. परिश्रम करते रहें.
कुंभ राशि कुंभ राशि पर भी शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनि का अस्त होने आपके लिए मिले जुले फल लेकर आ रहा है. इस दौरान जरूरतमंत लोगों की मदद करें. धन के मामले में शनि आपको लाभ भी दिला सकते हैं. अनैतिक कार्यों को करने से बचें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

