Rahu Ka Rashi Parivartan: सिंह राशि वालों के लिए राहु ग्रह शुभ और अशुभ दोनों ही फल लेकर आ रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि को राशि चक्र में पांचवी राशि माना गया है. राहु 23 सितंबर को सुबह 8 बजकर 20 मिनट के बाद मिथुन राशि से निकल कर वृषभ राशि में आ जाएगा. वर्तमान समय में आपकी राशि में राहु लाभ भाव में विराजमान है.


सिंह राशि: भाग्य भाव में राहु का फल

राहु का गोचर इस समय सिंह राशि के 11 वें भाव में है. ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली का 11 वां भाव लाभ और आय का भाव माना जाता है. इस भाव से बड़े भाई बहन, माता के ससुराल, संतान पक्ष, दांपत्य जीवन, दैनिक आय, पार्टनरशिप, पिता के छोटे भाई बहन, राज्य या सत्ता पक्ष से लाभ सम्मान प्रतिष्ठा आदि का विचार किया जाता है. मकान, भूमि और वाहन की खरीद संबंधी विचार भी 11 वें भाव से ही किया जाता है.


सिंह राशिफल: राहु गोचर

सिंह राशि के ग्यारहवें भाव में राहु का गोचर आमदनी में वृद्धि करेगा. आर्थिक रूप से लाभ प्रदान करेगा. नए अवसर प्राप्त होंगे. ये अवसर आय की वृद्धि में सहायक होंगे. लेकिन निर्णय लेने में कठिनाई आएगी. राहु का यह गोचर अन्य माध्यमों से भी धन लाभ कराएगा. आपके जीवन में अचानक कुछ बड़ा घटित होगा. राहु का यह गोचर सिंह राशि वालों को विशेष लाभ दिलाकर जाएगा.


जॉब और बिजनेस राशिफल: राहु का यह गोचर जॉब और बिजनेस में लाभ प्रदान करेगा. नौकरी में 11 वें भाव का राहु प्रमोशन और नई जिम्मेदारियां प्रदान कराएगा. कार्य स्थल पर वरिष्ठ सहयोगियों से मतभेद भी करा सकता है. इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें और बुद्धिमत्ता से काम लें. छवि को निखारने का प्रयास करें नहीं तो कार्य स्थल पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार के क्षेत्र में राहु संबंधों से लाभ प्रदान कराएगा. विदेश से भी लाभ होगा. आय के निए श्रोत विकसित होंगे.


दांपत्य जीवन: सिंह राशि में राहु का यह गोचर दांपत्य जीवन में मधुरता लगाए. लेकिन 11 वें भाव का राहु नए प्रेम प्रसंग की भी स्थिति बना सकता है. इस स्थिति से सावधान रहें नहीं तो संकट का सामना करना पड़ सकता है. लव लाइफ के लिए यह राहु अच्छे परिणाम लेकर आएगा.


संतान पक्ष: सिंह राशि वालों को संतान की सेहत और शिक्षा को लेकर चिंता रहेगी. संतान के भविष्य को लेकर भी चिंता बनी रहेगी. इस दौरान संतान का मन भी पढ़ाई में कम लगेगा. परिणाम अच्छे प्राप्त नहीं होंगे. सेहत भी प्रभावित रहेगी.


मेष राशि में मंगल का गोचर क्या देने वाला है फल, जानें राशिफल