Singh Rashifal: सिंह राशि में सूर्य और बुध का एक साथ आना शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी भी राशि में सूर्य और बुध ग्रह एक साथ विराजमान हो जाते हैं तो इससे बुधादित्य योग का निर्माण होता है.


ज्योतिष शास्त्र में इस योग को अति शुभ योग माना गया है. जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में बुधादित्य योग होता है, उसके जीवन सुख और समृद्धि की कोई कमी नहीं रहती है. बुधादित्य योग का फल जन्म कुंडली के भाव पर निर्भर करता है. जन्म कुंडली के जिस भाव में बुधादित्य योग बनता है उसका फल उसी प्रकार से देखा जाता है.


सिंह राशि का स्वभाव: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि को राशि चक्र के अनुसार पंचम राशि माना गया है. सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. इस समय सूर्य सिंह राशि में विराजमान हैं. सिंह राशि के जातकों में नेतृत्व क्षमता का गुण पाया जाता है. सिंह राशि वाले जातक साहसी, दृढ़-निश्चयी और राजाओं की तरह जिंदगी को जीते हैं. सिंह राशि वाले प्रभावशाली होते हैं. दूसरे लोग इनकी बातों को गंभीरता से सुनते हैं. इनका स्वभाव नरियल की तरह होता है. ये लव पार्टनर के लिए अधिक रोमांटिक और जिम्मेदार होते हैं.


सिंह राशिफल: सूर्य के साथ बुध का आना सिंह राशि के लिए शुभ फलदायी होगा. सूर्य सिंह राशि में 16 अगस्त 2020 से 16 सितंबर 2020 तक रहेंगे. वहीं बुध ग्रह 17 अगस्त 2020 से 2 सितंबर 2020 तक रहेंगे. सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है और बुध का संबंध बुद्धि से है. सूर्य और बुध के साथ आने से सिंह राशि के जातक दिल और दिमाग के बीच संतुलन बनाने में सफल रहेंगे. इस दौरान मान सम्मान में वृद्धि होगी. जॉब करते हैं तो प्रमोशन और नई जिम्मेदारी मिल सकती है.वहीं व्यापार के क्षेत्र में भी यह युति विशेष फलदायी साबित होगी. इस दौरान नए संबंध बनेंगे. विदेश से लाभ होगा. अधिकारी और सत्ता का लाभ लेने में भी सफल रहेंगे.


ये कार्य भूल कर भी न करें
सुर्य और बुध के गोचर के दौरान सिंह राशि वाले अंहकार से बचें. गलत संगत से भी हानि उठानी पड़ सकती है. इस दौरान किसी का भी अपमान न करें. विवाद की स्थिति से बचें और किसी की बुराई न करें.


Chanakya Niti: ऐसे लोग हमेशा खाते हैं धोखा, न करें ये काम