Rashifal Budh Rashi Parivartan: सिंह राशि में बुध का आना कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ राशियों के लिए अशुभ होने जा रहा है. बुध का यह राशि परिवर्तन तीन राशियों के लिए विशेष है. इन तीन राशि वाले जातकों को बुध के गोचर के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है.
सिंह राशि में बन रहा है बुधादित्य योग
सूर्य संक्रांति 16 अगस्त को थी. इसके बाद यानि 17 अगस्त को बुध का सिंह राशि में आना विशेष योग का निर्माण कर रहा है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और बुध की युति से बनने वाले योग को बुधादित्य योग कहा जाता है. जो कि एक शुभ योग है. सिंह राशि वालों को इस योग का विशेष फल प्राप्त होगा. बुध सूर्य की राशि में 2 सितंबर तक रहेगा.
राशिफल: बुध राशि परिवर्तन
मेष राशिफल: मेष राशि वालों को बुध के राशि परिवर्तन का मिलाजुला लाभ प्राप्त होगा. मेष राशि में 16 अगस्त को मंगल का प्रवेश हो चुका है. मंगल के प्रभाव के कारण साहस में वृद्धि होगी. वही बुध के कारण व्यापार में आपको लाभ की स्थिति प्राप्त होगी. नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापार को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती हैं. सेहत का ध्यान रखें.
मिथुन राशिफल: बुध का राशि परिवर्तन आपके तनाव को कम करने में सहायक होगा. संतान को लेकर चिंता रहेगी. पत्नी का स्वास्थ्य परेशान कर सकता है. जॉब बदलने की सोच रहे हैं तो किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें. योग्य व्यक्ति की सलाह जरुर लें.
सिंह राशिफल: सिंह राशि में बुध का आना आपके लिए अति शुभ है. इस दौरान जॉब में प्रमोशन मिल सकता है. वहीं अच्छी जॉब की तलाश में है तो इस गोचर के दौरान अच्छी जॉब का समाचार प्राप्त होगा. प्रभावशाली लोगों से संबंध बनेंगे. दोस्तों का साथ मिलेगा. कोई भी बड़ा कार्य बिना सलाह के न करें. धर्म कर्म में रुचि बनी रहेगी.
Mangal Gochar 2020: मंगल मीन राशि से मेष राशि में करेंगे प्रवेश, जानें राशिफल