Venus Transit 2020: सिंह राशि में शुक्र ग्रह का गोचर होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 28 सितंबर 2020 को रात्रि 12 बजकर 50 मिनट पर शुक्र ग्रह कर्क राशि से सिंह राशि में आ जाएगा. शुक्र सिंह राशि में 23 अक्टूबर प्रात:10 बजकर 44 मिनट तक रहेंगे.


शुक्र ग्रह का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को शुभ ग्रह दर्जा प्राप्त है. शुक्र को सबसे चमकीला ग्रह भी माना जाता है. शुक्र ग्रह को लव, लग्जरी लाइफस्टाइल, वाहन, पर्यटन और दांपत्य जीवन आदि का कारक माना गया है. शुक्र जब जन्म कुंडली में शुभ अवस्था में होता है तो व्यक्ति को शानदार जीवनशैली प्रदान करता है. ऐसे लोगों की महिला मित्रों की संख्या अधिक होती है. मंहगी गाड़ियां, होटल, सैर सपाटा ऐसे लोगों को अधिक पसंद आता है.
शुक्र जब अशुभ होता है तो व्यक्ति को रोगी बना देता है. दांपत्य जीवन में परेशानी आने लगती है. व्यक्ति बदनाम हो जाता है. आय कम और खर्चे अधिक होने लगते हैं.


सिंह राशि में शुक्र का गोचर
सिंह राशि में शुक्र का गोचर लग्न भाव में होगा. ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली का प्रथम लग्न कहलाता है. लग्न भाव से व्यक्ति की बनावट, व्यक्तित्व, स्वास्थ्य और बुद्धि आदि का पता लगाया जाता है. शुक्र का प्रथम भाव में आना कुछ मामलों में बहुत ही शुभ फल देने वाला रहेगा. शुक्र के आने से व्यक्तित्व में निखार आएगा. ऐसे लोग जहां भी खड़े हो जाएंगे अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे. बुद्धि का विकास होगा और धन लाभ की स्थिति बनेगी. भाग्य चमकेगा. जॉब बदल सकते हैं या फिर प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. इस समय सिंह राशि अपने आय के श्रोतों में वृद्धि कर सकते हैं. करियर की दृष्टि से भी शुक्र का गोचर लाभकारी साबित होगा.


इन बातों का ध्यान रखें
शुक्र का गोचर इस दौरान कई प्रकार के सुखों में वृद्धि करेगा. शुक्र के गोचर के समय इस बात का ध्यान रखना है कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना है जो उचित न हो. ऐसा करने से आपको अपयश भी प्राप्त हो सकता है. इस दौरान किसी का अपमान न करें. शत्रुओं पर नजर रखें. नहीं तो नुकसान उठा सकते हैं.


Chanakya Niti: चाणक्य की इन बातों में छिपा है सफलता का रहस्य, आप भी जानें