Venus Transit 2020: सिंह राशि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि चक्र की पांचवीं राशि है. इसकी आकृति सिंह यानि शेर की है. सिंह राशि के जातक साहसी और निडर होते हैं. सिंह को जंगल का राजा भी माना गया है. इसलिए सिंह राशि के जातकों में राजा जैसे गुण भी पाए जाते हैं. जिन लोगों की राशि सिंह होती है उनमे नेतृत्व करने की गजब की क्षमता होती है. सिंह राशि के जातक किसी के अधीन रह कार्य करना पसंद नहीं करते हैं. इन्हें आदेश देना अच्छा लगता है.


सिंह राशि में शुक्र को गोचर
सिंह राशि में शुक्र का ग्रह का प्रवेश 28 सितंबर 2020 को होने जा रहा है. शुक्र कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में 23 अक्टूबर प्रात: 10 बजकर 44 मिनट तक इसी राशि में स्थित रहेंगे. वैसे तो शुक्र के इस राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. लेकिन सबसे अधिक प्रभाव सिंह राशि पर देखने को मिलेगा, क्योंकि शुक्र सिंह राशि में आ रहे हैं.


Aaj Ka Panchang 18 September 2020: अधिक मास आज से शुरू हैं. कन्या राशि में रहेगा चंद्रमा, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल


शुक्र का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सभी ग्रहों में सबसे चमकदार ग्रह माना गया है. शुक्र जन्म कुंडली यदि में शुभ स्थिति और कुंडली के शुभ भाव में बैठा हो तो व्यक्ति को सुख सुविधाओं से पूर्ण बनाता है. ऐसे लोगों को जीवन में किसी भी भौतिक वस्तु की कमी नहीं रहती है. शुक्र प्रधान व्यक्ति लग्जरी लाइफ जीता है. हर प्रकार के सुख उसे प्राप्त होते हैं. शुक्र लव, मनोरंजन, संगीत, गैजेट्स का भी कारक है. वैवाहिक जीवन को भी सुखमय बनाने में शुक्र का विशेष योगदान है. शुक्र जब अशुभ होता है तो व्यक्ति के दांपत्य जीवन को हानि पहुंचाता है.


सिंह राशि में शुक्र के गोचर का फल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र सिंह राशि के लग्न भाव में भाव में गोचर करने आ रहे हैं. लग्न भाव यानि जन्म कुंडली का प्रथम भाव. जन्म कुंडली का प्रथम भाव व्यक्ति के स्वभाव, शरीर, व्यक्तित्व, सेहत, बुद्धि आदि के बारे में जानकारी देता है.

सिंह राशि के लग्न भाव में शुक्र का आना स्वभाव में विशेष परिवर्तन करेगा. ललित कलाओं की तरफ आप का रूझान हो सकता है. यदि आप मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपको शुभ फल प्राप्त होगा. वहीं मीडिया आदि के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को भी यह शुक्र लाभ कराने वाला होगा. शुक्र के आने से सिंह राशि के जातकों के जीवन में जॉब और बिजनेस से संबंधित परेशानियां दूर होंगी. जॉब बदलने का विचार मन में है तो यह समय आपके लिए उत्तम रहेगा. लग्न में होने के कारण शुक्र सिंह राशि के जातकों व्यवहार में सौम्यता लाएगा. शुक्र का गोचर मान सम्मान में वृद्धि और प्रमोशन का कारक भी बन सकता है. इस दौरान भटकाव की स्थिति से बचना होगा.


उपाय: शुक्र के गोचर कर लाभ प्राप्त करने के लिए सिंह राशि के जातकों को भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करनी चाहिए. दान आदि के कार्यों में रूचि लेनी चाहिए. मित्रों और छोटे भाई बहनों की मदद करें. हर प्रकार की गलत आदतों से बचें.


Chanakya Niti: जीवन में सफलता हासिल करनी है तो चाणक्य की इन बातों को अच्छे ढंग से समझ लें