Leo Horoscope In Hindi: सिंह राशि का स्वामी सूर्य को माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में सिंह राशि को पांचवी राशि का स्थान प्राप्त है. सिंह राशि का प्रतीक शेर है. सभी जानते हैं कि शेर को जंगल का राजा माना जाता है. इसीलिए जिन लोगों की राशि सिंह होती है उनमें राजाओं की गुण पाए जाते हैं.
सिंह राशि में सूर्य की भूमिका
सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. जन्म कुंडली में यदि सूर्य शुभ अवस्था में है तो व्यक्ति राजाओं की तरह जीवन जीता है. सूर्य ग्रह शुभ होने पर सूर्य राशि वालों को मान सम्मान, उच्च पद, सुख- समृद्धि प्रदान करता है. वहीं सूर्य व्यक्ति को साहसी भी बनाता है. सूर्य शुभ होने पर सिंह राशि वालों में नेतृत्व करने की विशेष क्षमता होती है. ऐसे व्यक्ति ऑफिस में बॉस, राजनेता, अधिकारी और सफल बिजनेस मैन होते हैं. शुभ सूर्य सिंह राशि वालों को आज्ञा देने वाला बनाता है यानि ऐसे लोग दूसरों के निर्देशों पर कार्य करना पसंद नहीं करते हैं.
सूर्य का स्वभाव
सूर्य का स्वभाव जानना बहुत जरूरी है. सूर्य अग्नि प्रधान है. जन्म कुंडली में विराजमान सूर्य यदि शुभ हो तो व्यक्ति को स्वच्छता पसंद बनाता है. ऐसे लोगों को हर वस्तु को क्रम रखना पसंद हैं, इन्हे बिखरी हुई और अस्त व्यस्त चीजें पसंद नहीं आती हैं. ये ऊपर से कठोर और भीतर से नरम होते हैं. इस कारण कभी कभी लोग इन्हें समझने में गलती कर बैठते हैं. इन्हें धोखा देना और झूठ बोलना पसंद नहीं है.
सिंह राशि में अशुभ सूर्य का फल
अशुभ होने पर सूर्य सिंह राशि वालों को अपयश प्रदान करते हैं, ऐसे लोगों के मान सम्मान में कमी आती है. आफिस में बॉस से नहीं बनती है, समाज और परिवार में भी वो सम्मान प्राप्त नहीं होता है जो मिलना चाहिए. जिस कारण मानसिक तनाव हो सकता है. आंख से जुड़ा कोई रोग भी हो सकता है.
सूर्य को ऐसे बनाएं मजबूत
सिंह राशि वालों को सूर्य को मजबूत बनाने के लिए सर्वप्रथम जीवन शैली अनुशासित बनाना चाहिए. अनुशासन से चलने वालों से सूर्य अधिक प्रसन्न होते हैं. रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करें और उन्हें सुबह नित्य जल अर्पित करें. जल में लाल चंदन मिलाकर चढ़ाने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और यश प्राप्त होता है. पिता और बुजूर्गों की सेवा करने से भी सूर्य प्रसन्न होते हैं.
Chanakya Niti: कोई भी नया काम शुरू करने से पहले चाणक्य की इन बातों को जान लें