सिंह राशिफल 11 सितंबर: जॉब और बिजनेस में आ सकती है बाधा, जानें आज का राशिफल
Singh Rashifal Today In Hindi: सिंह राशि वालों को आज यानि 11 सितंबर 2020 को संभल कर रहना होगा. आज के दिन जॉब और बिजनेस में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन आइए जानते हैं आज का राशिफल.
Aaj Ka Rashifal: सिंह राशि वाले आज कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतें. पंचांग के अनुसार आज आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. पितृ पक्ष का नवमी श्राद्ध है. आज के दिन चंद्रमा मिथुन राशि और सिंह राशि में सूर्य का गोचर चल रहा है.
आज का स्वभाव: सिंह राशि वाले आज अपने क्रोध पर काबू रखें, क्रोध के कारण आज मिलने वाले लाभ से वंचित हो सकते हैं. आज कई प्रकार के कार्यों में आप व्यस्त रहेंगे. दांपत्य जीवन में आज जीवन साथ का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है. लव पार्टनर की कोई बात आज सिंह राशि के जातकों को खराब लग सकती है. आज सिंह राशि वाले जॉब और व्यापार में किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है.
सेहत: सिंह राशि वालों को आज पेट संबंधी कोई रोग परेशान कर सकता है. आज आलस के कारण कार्य प्रभावित हो सकते हैं. पत्नी की सेहत को लेकर भी चिंता बनी रहेगी. आज आंखों को आराम दें. भोजन के मामले में समय का ध्यान रखें. संतुलित आहार लें और सेहत को स्वस्थ्य रखने के सभी जरुरी उपायों को अपनाएं आज के दिन की यही मांग है.
करियर: सिंह राशि वाले आज अपने सहयोगियों के साथ सौम्य व्यवहार करें. क्रोध करने से आज कई काम बिगड़ सकते हैं. बॉस का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा लेकिन इस प्रयोग सही दिशा में करें, लाभ होगा. बिजनेस के क्षेत्र में आज विभिन्न प्रकार के लोगों से मिलना हो सकता है. जिस कारण कई कार्य समय पर पूर्ण न होने पाने से तनाव हो सकता है. सयम बनाएं रखें. आप प्रबंधन कौशल में कुशल हैं. तनाव लेने से बचें.
धन की स्थिति: सिंह राशि के जातक आज नए कार्यों को आरंभ करने के लिए धन व्यय कर सकते हैं. कुछ ऐसी योजनाओं पर आप आज धन खर्च कर सकते हैं जो लंबे समय से आपके दिमाग में घूम रही हैं. लेकिन किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें. सभी विषयों को समझने के बाद ही कोई कदम उठाएं. आज भविष्य में धन प्राप्ति के भी अवसर विकसित होंगे.
आज का उपाय: सिंह राशि वाले आज हनुमान जी की पूजा करें. नये और शुभ कार्य को आरंभ करने से पहले हनुमान जी और पितरों का स्मरण अवश्य करें. आज घर के छोटे बच्चों को उपहार दें. पिता की सेवा करें.
Aaj Ka Panchang 11 September 2020: आज पितृ पक्ष का नवमी श्राद्ध है, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल