Singh Rashifal Today In Hindi: सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन महत्चपूर्ण है. पंचांग के अनुसार 19 दिसंबर 2020 को मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. इस दिन को विवाह पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान राम और सीता का विवाह हुआ था. इस दिन चंद्रमा मकर राशि में गोचर कर रहा है. जहां पर पहले से ही देव गुरु बृहस्पति और न्याय के देवता शनि देव विराजमान हैं. शनि और चंद्रमा का योग विष योग का निर्माण करता है.


आज का स्वभाव: सिंह राशि वाले आज क्रोध न करें और वाणी को मधुर बनाकर रखें. आज परिवार और मित्रों के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा. आज के दिन जीवन साथी को प्रसन्न रखने की कोशिश करें. किसी नई वस्तु को घर पर ला सकते हैं. आज के दिन हिसाब किताब का ध्यान रख सकते हैं. सेहत को लेकर सर्तक रहें. सिंह राशि वाले आज काम के बोझ को कम करने की कोशिश कर सकते है. ये आपके लिए अच्छा भी रहेगा. मित्र, लव पार्टनर, जीवन साथी के साथ समय अच्छा समय व्यतीत करने की योजना बना सकते हैं.


सेहत: सिंह राशि वालों को आज दिल और पेट से जुड़ी समस्याओं को लेकर गंभीर रहना होगा. खानपान और दिनचर्या अनुशासित न होने से सेहत संबंधी दिक्कत हो सकती है. इस पर ध्यान देन का समय आ गया है.


करियर: सिंह राशि वाले आज आय के श्रोत बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे. आज के दिन ऑफिस में सहयोगियों से नाराज हो सकते हैं. लेकिन नाराज और क्रोध से बचना है. आज कार्य क्षेत्र में प्रतिद्वंदी और शत्रु सक्रिय रहेंगे. इसलिए हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. गलत न करें और धैर्य बनाएं रखें. व्यापार को बढ़ाने की दिशा में आज के दिन किए गए कार्य सफल होंगे.


धन की स्थिति: सिंह राशि वालों आज के दिन धन से धन बनाने पर अधिक जोर देंगे. इस दिशा में आज आप अधिक विचार करेंगे. लेनदेन के मामले में सावधानी बरतें. किसी को उधार देने से बचें. निवेश को लेकर गंभीरता से विचार करने का सयम आ गया है.


आज का उपाय: सिंह राशि वाले आज शनि देव की पूजा करें और शनिवार का दिन होने के कारण शनि का उपाय करें. आज जरूरतमंद व्यक्तियों को काला कंबल और काली उड़द की दाल का दान कर सकते हैं. आज के दिन किसी का अपमान न करें.


वर्ष 2021 से पहले मेष राशि में होने जा रहा है मंगल ग्रह का प्रवेश, मचा सकते हैं उथल-पुथल, जानें राशिफल


Shani Dev: शनि साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या और शनि की महादशा से परेशान हैं तो शनिवार को करें ये उपाय