सिंह राशिफल 2 अक्टूबर: धन लाभ के लिए किया गया प्रयास आज होगा सार्थक, जानें आज का राशिफल
Singh Rashifal Today In Hindi: सिंह राशि वाले आज के दिन को शुभ बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें. आज सिंह राशि वालों को कई मामलों में सफलता मिलने की संभावना बनी हुई है. आइए जानते हैं आज का राशिफल.
Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज का दिन विशेष है. आश्विन मास में कृष्ण पक्ष आज से आरंभ हो रहा है. पंचांग के मुताबिक आज प्रतिपदा की तिथि है. ग्रह और नक्षत्र की बात करें तो आज चंद्रमा मीन राशि और सूर्य कन्या राशि में गोचर कर रहा है. 2 अक्टूबर को रेवती नक्षत्र है.
आज का स्वभाव: सिंह राशि वाले आज अपने क्रोध पर काबू रखें, नहीं तो आज प्राप्त होने वाले लाभों से वंचित रह सकते हैं. आज कई श्रोतों से धन लाभ की स्थिति बनी हुई हैै, जॉब करने वालों को आज कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है वहीं व्यापार और शेयर बाजार से जुड़े लोगों को रूका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.
सेहत: सिंह राशि वाले आज सेहत का पूरा ध्यान रखें. आज पेट संबंधी कोई रोग और पुराना दर्द परेशान कर सकता है. बेहतर यही होगा कि आज के दिन अनुशासित जीवन शैली को अपनाएं. आज पौष्ठिक आहार लेने पर अधिक जोर दें. जीवनसाथी की सेहत का भी ध्यान रखें. आज आंखों से जुड़ी कोई परेशानी भी हो सकती है.
करियर: सिंह राशि वाले आज हर कार्य को करने के लिए ऊर्जा से भरे रहेंगे. इस ऊर्जा को आज कम नहीं होने देना है. आज ऑफिस के सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए आतुर रहेंगे. आज सहयोगियों पर गुस्सा भी हो सकते हैं लेकिन गुस्से में संयम न खोएं नहीं तो काम बनने के स्थान पर बिगड़ भी सकते हैं. व्यापार में आज आपके कुछ कठोर फैसले भी लेने पड़ सकते हैं.
धन की स्थिति: सिंह राशि के जातकों के जीवन में आज धन आगमन का योग बना हुआ है. आज सिंह राशि वालों को विभिन्न श्रोतों से धन प्राप्त होने की स्थिति बनी हुई है. आज के दिन किया गया श्रम व्यर्थ नहीं जाएगा. आज भविष्य में निवेश को लेकर भी प्रयास कर सकते हैं.
आज का उपाय: सिंह राशि वाले आज मां लक्ष्मी जी की पूजा करें. आज के दिन स्त्रियों को उपहार आदि दे सकते हैं. गाय की सेवा करें और बच्चों को प्रसन्न रखें.