Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 7 सितंबर 2020 को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. इस दिन चंद्रमा मेष राशि और सूर्य आपकी स्वयं की राशि यानि सिंह राशि में विराजमान हैं. आज आश्विनी नक्षत्र और वृद्धि योग बना हुआ है. आज कुछ बातों का यदि ध्यान रखेंगे तो शुभ फल प्राप्त होंगे.
आज का स्वभाव: सिंह राशि के जातक आज ऊर्जा से भरे रहेंगे. आज आलस आपको छू भी नहीं पाएगा. आज रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए आतुर रहेंगे. आज ऐसे लोगों से मुलाकात होगी जो भविष्य में लाभ और अच्छा सहयोग प्रदान करेंगे. धन प्राप्ति का योग भी आज बना हुआ है. लेकिन आज आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. वाणी खराब होने से आपको आज नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. लव पार्टनर की कोई बात आज आपको खराब लग सकती है.
सेहत: सिंह राशि के जातक आज सेहत को लेकर अधिक चिंता न करें. लेकिन पत्नी की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी. सिंह राशि वाले अनुशासित जीवन शैली को अपनाते हुए सभी कार्यों को पूर्ण करने की कोशिश करेंगे. आज स्वच्छता के मामले में कोई समझौता न करें.
करियर: सिंह राशि वालों के काम करने की तरीके की ऑफिस में चर्चा रहेगी. बॉस और उच्चाधिकारियों भी आज आपके काम की प्रशंसा कर सकते हैं. आज सिंह राशि के जातकों के काम में रचनात्मकता बनी रहेगी. शत्रु आज सक्रिय रहेंगे. इसका भी ध्यान रखना होगा. बिजनेस को लेकर आज कुछ नए लोगों से मुलाकात कर सकते हैं. किसी नए प्रोजेक्ट की नींव रख सकते हैं.
धन की स्थिति: सिंह राशि वालों को आज धन प्राप्ति की संभावना है. सिंह राशि वाले आज विभिन्न श्रोतों से धन प्राप्त कर सकते हैं. मित्रों की मदद भी कर सकते हैं. किसी नई योजना के लिए धन का संचय कर सकते हैं. आज वाणी की मधुरता न खोएं. अपने सहयोगियों के साथ विनम्र रहें, लाभ की प्राप्ति होगी.
आज का उपाय: सिंह राशि के जातक आज भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा करें. सभी कार्यों में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. आज दान आदि का कार्य भी कर सकते हैं. धर्म कर्म के कार्यों में रूचि लें.
Chanakya Niti: धन की कोई कमी ऐसे लोगों के पास नहीं रहती है, आप भी जानें चाणक्य की इन बातों को