Sun Transit 2020: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का आत्म का कारक माना गया है. सूर्य जीवन और ऊर्जा भी है. सूर्य व्यक्ति को मान सम्मान दिलाता है. सूर्य को पिता भी माना गया है. जन्म कुंडली में जिन लोगों के सूर्य उच्च और शुभ स्थिति में होते हैं उनका अपने पिता से संबंध मधुर रहते हैं. वहीं जब पिता से संबंध खराब होते हैं तो समझ लेना चाहिए कि सूर्य शुभ नहीं हैं.


16 अगस्त 2020 को सूर्य कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करें. सूर्य का यह राशि परिवर्तन संक्रांति के नाम से जाना जाता है. भाद्रपद मास में जन्माष्टमी का पर्व भी है. कृष्ण जन्मोत्सव के 4 दिन बाद ही सूर्य का राशि परिवर्तन होगा. वहीं सिंह संक्रांति रविवार के दिन पड़ रही है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. इसलिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 16 सितंबर तक सूर्य इस राशि में रहेंगे.


सिंह संक्रांति का प्रभाव
सिंह संक्रांति का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. इस दौरान नकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों को लाभ होगा. मांग और पूर्ति में अंतर बना रहेगा. सेहत को लेकर लोगों को सचेत रहना होगा. कुछ देशों के बीच तनाव की स्थिति बनेगी.


सिंह राशिफल
सूर्य का सिंह राशि में आना सिंह राशि वालों के लिए लाभकारी होगा. सिंह राशि वालों को जॉब और करियर में लाभ होगा. प्रमोशन की स्थिति भी बन सकती है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आपके कार्यों की सराहना होगा. दांपत्य जीवन के उतार चढ़ाव बना रहेगा. प्रेम संबंधों के मामलों में सर्तक रहें. क्रोध और घमंड से बचें. जरुरतमंद व्यक्तिओं की मदद करें.


सिंह संक्रांति का समय
16 अगस्त को सूर्य का राशि परिवर्तन है. इस दिन का पुण्य काल दोपहर 12 बजकर 26 तक रहेगा. वहीं सिंह संक्रान्ति का महापुण्य काल शाम 04 बजकर 49 मिनट से रात्रि 7 बजे तक है.


Janmashtami 2020: इस बार 11, 12 और 13 अगस्त को भी मनाया जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव पर्व, जानें क्या है कारण