Sun Transit 2020: पंचांग के अनुसार ग्रहों के राजा और आत्मा के कारक सूर्य देव 15 दिसम्बर को मंगलवार की रात्रि 9 बजकर 19 मिनट पर धनु राशि में अपनी यात्रा आरंभ करेंगे. धनु राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. बृहस्पति का सूर्य के साथ गहरी मित्रता है. इसलिए सूर्य अपनी मित्र की राशि में सभी के लिए शुभ फल लेकर आ रहे हैं. सूर्य गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा. इन दो राशियों पर क्या असर होगा आइए जानते हैं-


वृषभ राशि वालों की आमदनी प्रभावित हो सकती है 
वृष राशि में सूर्य का अष्टम भाव में गोचर होगा. इस भाव में सूर्य देव के आने से वृष राशि वालों को मिला जुला फल प्रदान करेगा. सूर्य के इस गोचर काल में वृष राशि वालों को अधिक सर्तक और सावधान रहने की जरूरत है. सूर्य का राशि परिवर्तन आपकी आमदनी को प्रभावित कर सकता है. इसलिए इस गोचर काल में धन संचय के बारे में सोचें. किसी भी प्रकार का उधार न लें और न ही दें. सेहत का ध्यान रखें. अनावश्यक यात्राओं से बचें और वाहन चलाते समस सावधानी बरतें. ससुराल पक्ष से संबंध मधुर बनाए रखें. किसी का अपमान न करें. शत्रु से बचकर रहें. जॉब और बिजनेस में परेशानी आ सकती है, इसलिए कोई भी गलत कार्य न करें, जिससे हानि उठानी पड़ी. धार्मिक कार्यों में रूचि लें, पूजा पाठ में मन लगाएं. लाभ होगा.


मिथुन राशि वालों को रहना होगा सावधान
मिथुन राशि वालों सूर्य का गोचर सातवें भाव में होने जा रहा है. जन्म कुंडली का सातवां भाव दांपत्य जीवन का कारक है. इस दौरान जीवनसाथी के साथ विवाद और मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. धन प्राप्त करने के लिए इस गोचर काल के दौरान अधिक परिश्रम करना होगा. धैर्य बनाए रखें और अपने कार्य को निरंतर करते रहे हैं. कोई नया कार्य करने से बचें. सूर्य का गोचर आपको परिश्रम के अनुसार ही फल प्रदान करेगा. व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. इस दौरान स्थान परिवर्तन और प्रमोशन की स्थिति भी बन सकती है. मानसिक तनाव रहेगा और सही निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है. जिस कारण जिस तरह से लाभ मिलना चाहिए उस तरह से नहीं मिलेगा. इस दौरान क्रोध न करें और वाणी को खराब न होने दें.


Holiday Calendar 2021: वर्ष 2021 में पड़ने वाली छुट्टी, व्रत और पर्व के बारे में जानें कब है वसंत पंचमी, दीपावली


Eclipse 2021 India: वर्ष 2021 में लगेंगे दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण, जानें भारत पर इनका प्रभाव