Sun Transit 2021: कुंभ राशि में सूर्य गोचर करेंगे. मकर राशि में सूर्य अपनी यात्रा को पूर्ण कर अब कुंभ राशि में आ रहे हैं. सूर्य ग्रह का यह राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करने जा रहा है.


सूर्य ग्रह का राशि परिवर्त ज्योतिष गणना के अनुसार 12 फरवरी शुक्रवार को रात्रि 9 बजकर 03 मिनट पर कुंभ राशि में होने जा रहा है. इस गोचर का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है, आइए जानते हैं राशिफल.


राशिफल- सूर्य राशि परिवर्तन


मेष राशि: सूर्य के इस राशि परिवर्तन से मेष राशि वालों को कुछ मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. इस दौरान आय के स्त्रोत में बढ़ोत्तरी हो सकती है. सम्मान और अच्छा पद भी मिल सकता है. प्रमोशन की स्थिति भी बन सकती है.


वृषभ राशि: आपके लिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए गंभीर बनाएगा. इस दौरान प्रतिद्वंदियों से सावधान रहने की भी जरूरत है. इस दौरान कार्य में कुशलता आएगी, आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी. मान सम्मान के लिए यह गोचर आपके लिए शुभ है.


मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों कुछ मामलों में सावधान रहने की जरूरत है. सूर्य का गोचर आपके लिए मिलेजुले फल लेकर आ रहा है. आय से अधिक व्यय न करें. धर्म के कामों में रूचि लें. सेहत का ध्यान रखें.


कर्क राशि: कर्क राशि वालों को इस दौरान धैर्य के साथ सभी कार्यों को करने की सलाह दी जाती है. सूर्य का यह राशि परिवर्तन जीवन में अचानक लाभ और हानि की स्थिति दे सकता है. इस दौरान नई नई चीजों को जानने और समझने में रूचि ले सकते हैं.


सिंह राशि: सूर्य का राशि परिवर्तन सेहत के मामले में अच्छे परिणाम दे सकता है. सेहत संबंधी दिक्कतें कम हो सकती हैं. जीवनसाथी को प्रसन्न रखने में सफल रहेंगे. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. आपके कार्य करने में परिपक्वता आएगी. लोग आप की नेतृत्व क्षमता की सराहना करेंगे.


कन्या राशि: सूर्य का गोचर सेहत, जॉब, करियर को लेकर शुभ फल देना वाला रहेगा. इस दौरान प्रतिद्वंदियों को कडी चुनौती देने में भी सफल रहेंगे. विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. वरिष्ठ जनों का सहयोग प्राप्त होगा. प्रमोशन की स्थिति भी बन रही है.


मन का कारक चंद्रमा जब अशुभ होता है तो देता है मानसिक तनाव और भ्रम की स्थिति बनती है


तुला राशि: शिक्षा संबंधी कार्यों में सूर्य देव मिश्रित परिणाम दे सकते हैं. इसलिए जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ सकता है. सूर्य का गोचर आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान करेगा.


वृश्चिक राशि: सूर्य का यह गोचर आय के स्त्रोत में वृ़द्धि कर सकता है. निवेश के लिए अच्छे अवसर मिल सकते हैं. भूमि संबंधी कार्यों से लाभ प्राप्त होने की स्थिति बन सकती है. क्रोध न करें नही तो हानि उठानी पड़ सकती है.


धनु राशि: सूर्य आपके साहस में वृद्धि करने जा रहे हैं. लेकिन अहंकार से बचें. छवि को बेहतर बनाने की दिशा में किया गया प्रयास सार्थक होगा. इस गोचर काल के दौरान उच्च पदों पर आसीन लोगों से सहयोग प्राप्त होगा. यह गोचर कार्यों में सफलता दिलाने वाला साबित होगा.


मकर राशि: मकर राशि वालों को कुछ मामलो में सावधानी बरतनी होगी. धन के मामले में जोखिम न उठाएं. बड़े निर्णय लेने से भी बचना होगा. धैर्य बनाकर रखने की जरूरत है. परिश्रम के अनुसार लाभ प्राप्त होगा. आय से अधिक धन का व्यय न करें.


कुंभ राशि: सूर्य आपकी ही राशि में आ रहे हैं. सूर्य का गोचर लग्न भाव में होने जा रहा है. इस दौरान ऑफिस, घर परिवार में सम्मान प्राप्त होगा. किसी का अहित न करें. विन्रम रहें. रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. लाभ की स्थिति भी बनी रहेगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.


मीन राशि: धन हानि हो सकती है इसलिए धन के मामलों में सावधानी बरतें. कर्ज लेने और देने की स्थिति बचें. नेत्र संबंधी कोई परेशानी हो सकती है. परिवार के सदस्यों से मधुर संबंध बनाने की कोशिश करें.


Weekly Horoscope: मिथुन, सिंह, कन्या और मीन राशि वाले न करें ये काम, सभी राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल


जॉब से जुड़ी दिक्कतें होंगी दूर, इन दो ग्रहों की अशुभता को दूर करने के लिए करें ये उपाय