Kark Sankranti 2021: सूर्य का राशि परिवर्तन मेष, वृष, मिथुन, कर्क सहित सभी 12 राशियों को प्रभावित करने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 16 जुलाई 2021, शुक्रवार को सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार कर्क संक्रांति को छह महीने के उत्तरायण काल का अंत माना जाता है. इसके साथ ही इस दिन से दक्षिणायन की शुरुआत होती है, यह स्थिति मकर संक्रांति तक रहती है. सूर्य देव इस दिन से दक्षिणायन होते हैं. इसके बाद सूर्य का उत्तरायण प्रारंभ होता है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है.
कर्क संक्रांति का शुभ मुहूर्त (Surya Sankranti 2021)
कर्क संक्रांति - 16 जुलाई 2021, शुक्रवार
कर्क संक्रांति का पुण्य काल - प्रात: 05:34 से शाम: 05:09 तक
अवधि - 11 घण्टे 35 मिनट
कर्क संक्रान्ति महापुण्य काल - दोपहर 02:51 से शाम 05:09 तक
अवधि - 02 घण्टे 18 मिनट
कर्क संक्रान्ति का क्षण - शाम 05 बजकर 18 मिनट
राशिफल (Rashifal)
कर्क संक्रांति का सभी राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा. लेकिन कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है-
मेष राशि- सूर्य का राशि परिवर्तन मेष राशि वालों की कुछ मामलों में परेशानी बढ़ा सकता है. इस दौरान अपनी छवि को लेकर सतर्क रहें. अपयश की प्राप्ति हो सकती है. सूर्य देव की पूजा करें. पिता की सेवा करें.
सिंह राशि- सिंह राशि वालों को अहंकार से दूर रहना चाहिए. सूर्य देव को शुभ बनाने के लिए रविवार के दिन सूर्य देव की उपासना करें और गायत्री मंत्र का जाप करें. वाणी को खराब न करें. स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें.
कुंभ राशि- देव गुरु बृहस्पति कुंभ राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. सेहत का ध्यान रखें. धन का निवेश सोच समझ करें. बॉस से संबंध प्रभावित हो सकते हैं. बड़ों का सम्मान करें.