एक्सप्लोरर
Advertisement
Sun Transit June 2021: मिथुन राशि में सूर्य का प्रवेश, जानें आपकी राशि पर इसका क्या पड़ेगा प्रभाव
मिथुन राशि(Gemini) में सूर्य का गोचर (Surya Gochar 2021) सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा.सूर्य अभी वृष राशि (Taurus) में विराजमान है.आपकी राशि पर सूर्य का राशि परिवर्तन (Sun Transit June 2021) का क्या प्रभाव होगा, जानते हैं राशिफल.
Surya Rashi Parivartan June 2021: सूर्य ग्रहण के 5 दिनों के बाद सूर्य का राशि परिवर्तन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जून का महीना ग्रहों की चाल की दृष्टि से विशेष है. पंचांग के अनुसार सूर्य मिथुन राशि में 15 जून, मंगलवार को प्रात: 5 बजकर 49 मिनट पर प्रवेश करेंगे. मिथुन राशि में सूर्य देव 16 जुलाई 2021 तक रहेंगे. जून के महीने में ही सूर्य के राशि परिवर्तन के बाद देव गुरु बृहस्पति मकर राशि में वक्री होंगे. सूर्य का मिथुन राशि में गोचर, आपकी राशि पर क्या प्रभाव डाल रहा है, आइए जानते हैं राशिफल-
- मेष राशि: सूर्य का परिवर्तन आपके साहस में वृद्धि करेगा. संतान को लेकर चिंता हो सकती है. लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. संचार के क्षेत्र जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा.
- वृषभ राशि: धन के मामले में सतर्क रहने की जरूरत है. बाजार में निवेश कर सकते हैं. भूमि या भवन लेना चाहते हैं तो सफलता मिल सकती है.
- मिथुन राशि: आपकी राशि में ही सूर्य का गोचर होने जा रहा है. इस गोचर के दौरान सेहत का ध्यान रखें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा और अच्छा समय गुजरेगा. क्रोध और अहंकार से बचने का प्रयास करें. धन के मामले में विशेष सावधानी बरतें.
- कर्क राशि: सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है. लाभ की स्थिति बनी रहेगी. आप अपने संपर्क और संबंधों का लाभ उठाने में सफल रहेंगे. बड़ा निवेश करने से बचें. जीवन साथी का ध्यान रखें.
- सिंह राशि: कार्यों में विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है. जॉब और करियर में लाभ की स्थिति बन रही है. इस गोचर काल में विचारों की आपके पास कोई कमी नहीं रहेगी. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा.
- कन्या राशि: सूर्य इस गोचर काल में दिगबली होंगे. जो आपके लिए उत्तम फल लेकर आ रहे हैं. इस दौरान जॉब, करियर, शिक्षा और धन के मामले में अच्छा लाभ प्राप्त होगा. कई अवसर प्राप्त होंगें. इन अवसरों को लाभ में बदलने का प्रयास करें.
- तुला राशि: वाद विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करें. धार्मिक कार्यों में रूचि लें. लक्ष्यों को प्राप्त करने में अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. संतान की शिक्षा को लेकर चिंता हो सकती है.
- वृश्चिक राशि: कुछ चीजों में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. वहीं अचानक धन लाभ की स्थिति बन सकती है. रिश्तों को सुधारने का प्रयास करें. महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले जांच पड़ताल अवश्य कर लें.
- धनु राशि: वाणी में मधुरता बनाएं रखें. क्रोध से दूर रहने का प्रयास करें. नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है. जीवन साथी के साथ तनाव की स्थिति न बनने दें. धन के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है.
- मकर राशि: कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचने का प्रयास करें. यात्राओं के दौरान सावधानी बरतें. सेहत का ध्यान रखें. स्वच्छता के नियमों का पालन करें. बड़ा निवेश करने से बचें.
- कुंभ राशि: गलत ढंग से धन प्राप्त करने की कोशिश न करें. धन का प्रयोग सोच समझ कर करें. हानि की स्थिति बन सकती है. संतान की शिक्षा को लेकर चिंता हो सकती है.
- मीन राशि: सुख सुविधाओं में कमी आ सकती है. धन के व्यय को रोकना होगा नहीं तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मां की सेहत का ध्यान रखें. कर्ज देने की स्थिति से बचें. अपने रूके हुए कार्यों को पूरा करने पर ध्यान दें.
यह भी पढ़ें:
Nirjala Ekadashi 2021: निर्जला एकादशी कब है? जानें दिन, मुहूर्त और महत्व
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement