Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज श्रावण मास की दशमी की तिथि है. आज बुधवार का दिन है. बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है. आज के दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि में हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा वृषभ राशि में उच्च और वृश्चिक राशि में नीच के माने गए हैं.


आज का स्वभाव: वृश्चिक राशि के जातक आज मानसिक तनाव महसूस करेंगे. अज्ञात भय से भी परेशान रहेंगे. इस दिन काम का बोझ अधिक रहेगा. व्यर्थ की भागदौड़ भी हो सकती है. दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. लव पार्टनर को आज समय कम दे पाने के कारण मन्न खिन्न रहेगा. सेहत भी आज कम साथ देगी, धन के मामले में लाभ की स्थिति बन सकती है, लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. आज क्रोध न करें, क्रोध करने से हानि हो सकती है.


सेहत: आज नाक और गले से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है. पेट भी खराब हो सकता है. माता की सेहत को लेकर चिंता रहेगी. वसा भोजन या रखा हुआ भोजन न करें. तापमान का ध्यान रखें नहीं तो मौसमी बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं.


करियर: नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं प्रयास कर रहे हैं तो शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. व्यापार को लेकर आज अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है. लोगों से मिलना जुलना रहेगा. आलोचकों से आज के दिन बचने की जरूरत है आज के दिन आपके काम में कमी निकलने वाले सक्रिय रहेगें.


धन की स्थिति: धन की दृष्टि से आज का दिन लाभकारी है. लेकिन धन की प्राप्ति के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. धन को लेकर की गई मेहतन आज व्यर्थ नहीं जाएगी. संबंधो का पूरा लाभ मिलेगा.


आज का उपाय: आज बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है. आज यदि कोई शुभ कार्य करने जा रहे हैं तो भगवान गणेश की पूजा करें और गाय की सेवा करें.


Chanakya Niti: ऐसे व्यक्ति से सदैव रहना चाहिए सावधान, नहीं तो उठाना पड़ता है नुकसान