Transit 2021: कन्या राशि में बुध का राशि परिवर्तन, कन्या राशि वालों की चमक सकती है किस्मत, जानें राशिफल
Mercury Transit In Virgo 2021: सिंह राशि (Leo Horoscope) में सूर्य के परिवर्तन (Sun Transit 2021) के बाद अब कन्या राशि (Virgo Horoscope) में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है.

Budh Gochar, Mercury Transit, Budh Rashi Parivartan 2021: अगस्त का महीना ग्रहों की चाल की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. सिंह राशि में सूर्य का गोचर होने के बाद अब कन्या राशि में बुध का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. बुध का राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा.
बुध का राशि परिवर्तन (Mercury Transit In Virgo 2021)
पंचांग के अनुसार 26 अगस्त 2021, गुरुवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को बुध सिंह राशि से निकल कर कन्या राशि में आ जाएगें. बुध कन्या राशि में 22 सितंबर 2021 तक रहेंगे. इसके बाद बुध तुला राशि में गोचर करेंगे.
कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)
बुध का परिवर्तन कन्या राशि में हो रहा है इसलिए सबसे अधिक प्रभाव कन्या राशि पर ही देखने को मिलेगा. कन्या राशि में बुध ग्रह को उच्च माना गया है. कन्या लग्न की कुंडली में बुध दशम यानि कर्म भाव के स्वामी माने गए हैं. इसलिए बुध का यह गोचर जॉब और बिजनेस में अच्छी सफलता प्रदान करने वाला हो सकता है. इस दौरान नई जॉब की स्थिति बन सकती है. इसके साथ ही जॉब में बड़ी सफलता की भी स्थिति बन सकती है.
बुध का गोचर कन्या राशि वालों को कर्म के आधार फल प्रदान करने वाला है. इसलिए आलस का त्याग कर अपने लक्ष्यों के प्रति गंभीर हो जाने का समय आ गया है. युवाओं के लिए बुध का यह गोचर ऊर्जा प्रदान करेगा. कला आदि से जुड़े लोगों को लाभ होगा. व्यापार में भी लाभ की स्थिति बन रही है. वर्तमान समय में शुक्र भी कन्या राशि में विराजमान हैं. शुक्र को लग्जरी चीजों का कारक माना गया है. बुध को वाणी, व्यापार, दवा, लेखन आदि का कारक माना गया है. इन चीजों से जुड़े कार्यो में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
बुध का उपाय (Budh Ke Upay)
बुध को मजबूत बनाने के लिए गणेश जी की पूजा करें. बुधवार के दिन गणेश जी को दुर्वा घास चढ़ाएं. हरा चारा गाय को खिलाएं. गलत कार्यों से दूरी बनाएं. इस मंत्र का जाप करें-
'ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः'
Sawan 2021: 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है सावन का महीना, इसके बाद कौन सा महीना आरंभ होगा, जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

