Transit 2021: तुला राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन, धन और व्यापार में देगा सफलता, जानें राशिफल
Tula Rashifal: तुला राशि (Libra) में शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन (Venus Transit 2021) होने जा रहा है. तुला राशि में शुक्र का गोचर क्या फल देगा, जानें राशिफल (Horoscope) .
![Transit 2021: तुला राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन, धन और व्यापार में देगा सफलता, जानें राशिफल Rashifal Transit 2021 Venus Change Zodiac In Libra Will Give Success In Money And Business Know Horoscope Transit 2021: तुला राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन, धन और व्यापार में देगा सफलता, जानें राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/a1f32cebbacf237078d4f4c380bdc0d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Venus Transit In Libra 2021: तुला राशि में शुक्र का गोचर होने जा रहा है. शुक्र ग्रह को सभी नवग्रहों में विशेष स्थान प्राप्त है. शुक्र को लग्जरी लाइफ का कारक माना गया है. इसके साथ ही फैशन, मनोरंजन, विदेश, व्यापार, पर्यटन आदि से भी शुक्र का गहरा संबंध है.
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को भोग विलास का कारक माना गया है. इसके साथ ही शुक्र शुभ होने पर व्यक्ति की सुख सुविधाओं में वृद्धि करते हैं, अच्छा जीवन प्रदान करते हैं. शुक्र लव रिलेशनशिप में भी सफलता प्रदान करते हैं. शुक्र को प्रेम संबंधों का भी कारक माना गया है. शुक्र के शुभ होने पर दांपत्य जीवन में आनंद बना रहता है. ऐसे लोगों का दांपत्य जीवन सफल होता है.
शुक्र के अशुभ होने पर व्यक्ति की सुख सुविधाओं में कमी आती है. इसके साथ ही पाप ग्रहों की दृष्टि होने पर व्यक्ति कभी कभी भोग विलास में बुरी तरह से लिप्त हो जाता है. जिस कारण अपयश भी मिलता है.
शुक्र का राशि परिवर्तन (Venus Transit In Libra 2021)
तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है. यानि शुक्र अब अपनी ही राशि में आने वाले हैं. कोई भी ग्रह जब अपनी राशि में गोचर करता है तो शुभ फल प्रदान करता है. पंचांग के अनुसार 06 सितंबर 2021 को तुला राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन होगा. इसके बाद शुक्र 02 अक्टूबर 2021 को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. जहां पर वे केतु के साथ युति बनाएंगे.
तुला राशिफल (Libra Horoscope)
तुला राशि में शुक्र का आना कई मामलों में शुभ फल प्रदान करेगा. तुला राशि शुक्र की अपनी राशि मानी गई है. इसलिए जब शुक्र तुला राशि में आते हैं, तो धन और व्यापार के मामले में शुभ फल प्रदान करते हैं. इस दौरान तुला राशि वालों की लोकप्रियता में वृद्धि होगी. नए कार्य आरंभ कर सकते हैं. बाजार और निवेश से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. विदेशी संपर्को में भी वृद्धि की स्थिति बन सकती है. दांपत्य जीवन में भी खुशियां बनी रहेंगी.
यह भी पढ़ें:
Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण पर इन राशियों को धन और सेहत का रखना होगा ध्यान, जानें राशिफल
Chanakya Niti: धन की बचत, आने वाले संकटों से बचाती है, जानें आज की चाणक्य नीति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)