Venus Transit In Virgo 2020: कन्या राशि में शुक्र ग्रह का आना बड़े बदलाव का सूचक बनने जा रहा है. शुक्र अभी तक सिंह राशि में गोचर कर रहा था. लेकिन 23 अक्टूबर 2020 को प्रात: 10 बजकर 34 मिनट से शुक्र कन्या राशि में गोचर करने जा रहा है. यानि नवरात्रि के दिनों में राशि परिवर्तन होने जा रहा है.


शुक्र किसका कारक है
शुक्र को ज्योतिष शास्त्र में प्रेम, लव पार्टनर, लाइफ पार्टनर, गैजेट्स, भोग विलास, सिनेमा, मनोरंजन और लग्जरी लाइफ का कारक माना गया है.


कन्या राशि में शुक्र कब तक रहेगा
कन्या राशि में शुक्र का यह गोचर 25 दिनों के लिए होने जा रहा है. यानि शुक्र 25 दिनों तक कन्या राशि में रहेगा. इसके बाद 17 नवंबर 2020 को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर शुक्र कन्या राशि से निकल कर तुला राशि में आ जाएगा.


मेष, सिंह और कन्या राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव
शुक्र के गोचर का मेष, सिंह और कन्या राशि पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. इन राशि के जातकों को शुक्र के गोचर के मिलेजुले फल प्राप्त होंगे. यानि लाभ और हानि दोनों की संभावना बनी हुई है. वहीं कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.


मेष राशिफल: शुक्र का यह गोचर मेष राशि के छठे भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली के छठे भाव को शत्रु, रोग, पीड़ा, करियर, कम्पीटीशन, रोग प्रतिरोधक क्षमता, शादी-विवाह में विवाद की स्थिति और क़ानूनी विवादों का कारक माना गया है. इसलिए मेष राशि वालों को इस दौरान सचेत रहना होगा. किसी भी प्रकार के विवाद से बचना होगा. जीवन साथी के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखें. इस दौरान पार्टनरशिप में काम करने से बचें, ऐसा संभव नहीं है तो पार्टनर के साथ संबंधों को सुधारने का प्रयत्न करें. किसी भी प्रकार का गलत फैसला हानि प्रदान कर सकता है.


सिंह राशिफल: सिंह राशि वालों के लिए शुक्र जन्म कुंडली के तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं. अभी तक शुक्र सिंह राशि में ही थे, सिंह राशि से निकल कर ही शुक्र कन्या राशि में पधार रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि की कुंडली में शुक्र दूसरे भाव में आ जाएंगे, दूसरा भाव धन और वाणी का भाव माना जाता है. इस दौरान आपको शुभ फल प्राप्त होंगे लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. परिवार से लाभ प्राप्त होगा, जमीन, जायदाद संबंधी कार्यों से धन लाभ होगा. जॉब में भी तरक्की की स्थिति बन सकती है. लेकिन उतार चढ़ाव आ सकता है. स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. इस दौरान धैर्य से कार्य लेना पड़ेगा, और जल्दबाजी से बचना होगा. घर में नई चीजें खरीदकर ला सकते हैं1


कन्या राशिफल: कन्या राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर विशेष है. क्योंकि शुक्र का गोचर कन्या राशि में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या राशि की जन्म कुंडली में शुक्र दूसरे और नौवें भाव के स्वामी माने गए है. गोचर के दौरान शुक्र लग्न यानि प्रथम भाव में आ जाएंगे. जन्म कुंडली का प्रथम भाव व्यक्तित्व का भाव कहलाता है. शुक्र का लग्न में आना कन्या राशि वालों को एक विशेष प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा. जीवन में उल्लास के पल बने रहेंगे. जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. नए जीवन साथी की तलाश भी पूरी होगी. लेकिन कई बार ऐसे अवसर भी आएंगे जब आपका ध्यान लक्ष्य से भटक सकता है इसलिए सावधान रहें. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा.


Chanakya Niti: चाणक्य की इन दों बातों को जिसने जीवन में उतार लिया, उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है