Mercury Transit In Libra: तुला राशि में बुध का गोचर 14 अक्टूबर 2020 को प्रात: 6.00 बजे होने जा रहा है. बुध ग्रह मार्गी होने के बाद 03 नवंबर 2020 को रात 10 बजकर, 46 मिनट पर वृश्चिक राशि में पुन: प्रवेश कर जाएगा.


ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बहुत ही प्रभावी ग्रह माना गया है. बुध शुभ होने पर व्यक्ति को शिक्षा और व्यापार में विशेष लाभ प्राप्त होता है. बुध का संबंध कला से भी है. बुध जब अशुभ होता है तो त्वचा संबंधी रोग देता है. वाणी को खराब करता है और व्यक्ति की र्तािकक शक्ति को कमजोर बनाता है.


तुला राशि में बुध का गोचर
बुध को व्यापार, बुद्धि, वाणी आदि का कारक माना गया है. विशेष बात ये है कि तुला राशि में बुध वक्री हो रहा है. बुध का वक्री होना ज्योतिष शास्त्र में अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वैसे तो बुध का यह गोचर सभी राशियों को प्रभावित करेगा लेकिन तुला राशि के जातकों पर इसका विशेष प्रभाव रहेगा. क्योंकि तुला राशि में बुध का गोचर हो रहा है.  तुला राशि में बुध बारहवें और नवें भाव का स्वामी माना गया है. बुध का गोचर तुला राशि के प्रथम भाव में हो रहा है. जन्म कुंडली के पहले भाव से व्यक्तित्व, शरीर, आदि का विचार किया जाता.


तुला राशिफल
तुला राशि में बुध के आने से कई मामलों में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. बुध का यह गोचर तुला राशि के जातकों को जॉब और व्यापार में अच्छे परिणाम देगा. लेकिन छोटी छोटी चीजों को पाने के लिए भी अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. वहीं उन कार्यों को करने में अधिक रूचि और समय खर्च करेंगे जिन्हें आप पहले ही कर चुके हैं. इस दौरान मानसिक तनाव भी हो सकता है. प्यार के मामले में अधिक भावुक रहना आपके लिए हितकर साबित नहीं होगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. इस दौरान यात्राएं भी कर सकते हैं. परिवार के साथ अच्छा समय गुजरेगा. भगवान गणेश की पूजा करने से लाभ प्राप्त होगा.


Chanakya Niti: चाणक्य की इन बातों को जीवन में लागू कर करियर और बिजनेस में आने वाली परेशानियों से बच सकते हैं