Aaj Ka Rashifal: तुला राशि के जातकों को आज मानिसकत तनाव रहेगा. काम का बोझ अधिक होने के कारण मन दूसरे कामों में नहीं लगेगा. किसी पर क्रोध भी आ सकता है. धन के मामले में शुभ समाचार प्राप्त होगा. लेकिन जॉब और बिजनेस में आज उतार चढ़ाव बना रहेगा.
आज का स्वभाव: काम का बोझ अधिक होने के कारण आज उदास रहेंगे. क्योंकि आज आपको ऐसा लग सकता है कि काम के कारण आप अपने परिवार और मित्रों को समय नहीं दे पा रहे हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी. जीवन साथ आपकी स्थिति से परिचित हैं इसलिए तनाव न लें. लव पार्टनर को समय न दे पाने के कारण नाराजगी हो सकती है. लेकिन परेशान न हों. आज दूसरों से अधिक स्वयं को प्रसन्न रखने की अधिक जरूरत है. बेहतर होगा कि आज आप स्वयं के बारे में अधिक सोचें.
सेहत: कोई पुराना दर्द उभर सकता है. पेट और हृदय संबंधी भी कोई परेशानी हो सकती है. खानपान पर पूरा ध्यान दें. सेहत के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ या लापरवाही आपके लिए ठीक नहीं है. पत्नी की तबीयत को लेकर चिंता रहेगी.
करियर: जॉब का लेकर आज स्थिति नॉर्मल रहेगी. काम को समय पर पूरा करने का दवाब रहेगा. बिजनेस में व्यर्थ में भागदौड़ बनी रहेगी. आज इस भाग दौड़ का भलेही कोई शुभ फल प्राप्त न हो लेकिन आने वाले दिनों में अच्छा फल प्राप्त होगा. अपने सहयोगियों से संबंध मधुर बनाकर रखें.
धन की स्थिति: धन का आगमन होगा लेकिन खर्चों पर आज नियंत्रण नहीं रहेगा. एक बार धन खर्च किया तो पूरे दिन किसी न किसी कार्य के लिए धर्न खर्च होता रहेगा. इसलिए आज के दिन धन की बचत करने के लिए पहले से ही योजना बना लें.
आज का उपाय: आज शुभ दिन है. बुधवार का दिन गणेश जी का दिन माना गया है. घर से बाहर निकलने से पहले गणेश जी का पूजा करें. वापस घर लौटें तो खाली हाथ न लौटें. कुछ मिष्ठान या उपहार के साथ ही घर में प्रवेश करें.
Chanakya Niti: ये तीन बुरी आदतें व्यक्ति का जीवन कर देती हैं बर्बाद, जानिए