Rashifal: सुख सुविधा और मनोरंजन के कारक शुक्र मीन राशि में करेंगे गोचर, जानें राशिफल
Venus Transit 2021: 17 मार्च को शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. कुंभ राशि से निकल कर शुक्र अब मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र का यह राशि परिवर्तन सभी राशियों को किस तरह से प्रभावित करेगा, आइए जानते हैं राशिफल...
Shukra Gochar Rashifal: कुंभ राशि से मीन राशि में शुक्र गोचर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को एक शुभ ग्रह माना गया है. शुक्र भोग विलास, सुखद दांपत्य जीवन और मनोरंजन के कारक माने गए हैं. पंचांग के अनुसार शुक्र 17 मार्च 2021 को प्रात: 02 बजकर 49 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र मीन राशि में 10 अप्रैल 2021 तक रहेंगे.
राशिफल (Horoscope)
मेष राशि: शुक्र का गोचर आपकी राशि के लिए शुभ फल लेकर आ रहे हैं. दांपत्य जीवन में आनंद बना रहेगा. धन का व्यय होगा, इसलिए खर्चों पर नियंत्रण रखें.
वृषभ राशि: रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. लाभ की स्थिति बनी रहेगी. प्रमोशन या स्थान परिवर्तन की भी स्थिति बन सकती है. जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.
मिथुन राशि: कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होगी. शिक्षा आदि के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है. कला आदि के क्षेत्र से जुड़े लोगों को शुक्र का यह गोचर शुभ फल प्रदान करेगा.
Kharmas 2021: 14 मार्च से आरंभ हो रहे हैं खरमास, विवाह-मुंडन और गृह प्रवेश जैसे कार्य नहीं किए जाते
कर्क राशि: शुक्र का गोचर आपके लिए कुछ मामले में शुभ होने जा रहा है. इस दौरान यात्राएं कर सकते हैं. वहीं धन लाभ होगा. परिवार के सदस्यों को खुश रखने में आप सफल रहेंगे.
सिंह राशि: परिश्रम के अनुसार लाभ मिलने में दिक्कत आ सकती है. इसलिए इस दौरान धैर्य बनाएं रखें. तनाव से दूर रहने का प्रयास करें. जोखिम उठाने से बचें.
कन्या राशि: अपने कार्य से लोगों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे. सराहना भी मिल सकती है. व्यापार में भी लाभ की स्थिति बन सकती है. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.
तुला राशि: शुक्र का गोचर सेहत संबंधी परेशानी दे सकता है. इसलिए सेहत का ध्यान रखें. जीवनशैली को अनुशासित बनाएं. तनाव से दूर रहने का प्रयास करें.
वृश्चिक राशि: लाभ की स्थिति बन सकती है. परिश्रम में कमी न आने दें. मान सम्मान में वृद्धि होगी. जॉब में प्रमोशन की स्थिति भी बन सकती है.
धनु राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन लाभ प्रदान करेगा. इस दौरान माता-पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. जीवन साथी को प्रसन्न रखने में सफल रहेंगे. धन का उचित निवेश कर सकते हैं.
मकर राशि: नए लोगों से संपर्क होगा. भाई बहनों के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे. व्यापार में लाभ मिलने की संभावना बन रही है. तनाव और क्रोध से दूर रहने का प्रयास करें.
कुम्भ राशि: वाणी में प्रभाव देखने का मिलेगा. इस दौरान लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे. बिजनेस के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी.
मीन राशि: शुक्र का गोचर आपकी राशि में होने जा रहा है. शुक्र के गोचर के दौरान सेहत का ध्यान रखना होगा. अचानक लाभ की स्थिति बन सकती है. जॉब और बिजनेस में अच्छा फल प्रदान करेगा. आत्मविश्वास बना रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा.
Meen Sankranti 2021: सूर्य मीन राशि में करेंगे प्रवेश, जानें स्नान, दान और पूजा का मुहूर्त