Venus Transit In Leo On 17 July 2021 Effact: सिंह राशि में बड़ा राशि परिवर्तन होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 17 जुलाई 2021, शनिवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी की तिथि है. लग्जरी लाइफ, लव रिलेशन और एंटरटेनमेंट आदि के कारक शुक्र ग्रह कर्क राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण कर अब सिंह राशि में रहेंगे.


सिंह राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन (Venus Transit In Leo 2021)
सिंह राशि में पंचांग के अनुसार 17 जुलाई शनिवार को शुक्र  का गोचर प्रात: 09 बजकर 13 मिनट पर होगा. सिंह राशि में शुक्र 11 अगस्त 2021 तक रहेगा. इसके बाद शुक्र कन्या राशि में राशि परिवर्तन करेगा. शुक्र का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा.


शुक्र का स्वभाव (Venus Planet)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को नवग्रहों में विशेष दर्जा प्राप्त है. कलियुग में शुक्र भोग विलास और आनंद का कारक माना गया है. शुक्र ग्रह की मजबूत स्थिति व्यक्ति को दांपत्य जीवन का सुख और लव रिलेशनशिप में विशेष सफलता प्रदान करता है. व्यापार के मामले में भी शुक्र की भूमिका अहम मानी गई है. शुक्र व्यक्ति को फिल्म, फैशन और शेयर बाजार में भी लाभ प्रदान करने का कारक बनता है. देवराज इंद्र इस ग्रह के देवता है. यह एक एक जल तत्व ग्रह है. जिसका क्षेत्र दक्षिण पूर्व दिशा को माना गया है. शुक्र ग्रह का रंग सफेद और किशोर अवस्था का प्रतीक है. इसकी सवारी अश्व है.


Laxmi Narayan Yog: बुध और शुक्र की युति से बनता है लक्ष्मी नारायण योग, कला, मनोरंजन और बिजनेस में दिलाता है अपार सफलता


शुक्र के अशुभ प्रभाव (Venus Planet in Hindi)
जन्म कुंडली में जब शुक्र अशुभ होते हैं तो बहुत ही बुरे फल प्रदान करता है. शुक्र अशुभ होने पर व्यक्ति को अधिक विलासी बना देता है, जिस कारण उसे रोग और अपयश का खतरा बना रहता है. लव रिलेशनशिव और दांपत्य जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ता है.


सिंह राशिफल (Singh Rashifal)
सिंह राशि में शुक्र का गोचर लग्न भाव में होगा. प्रथम भाव में शुक्र के आने से इसका प्रभाव आपके दांपत्य जीवन पर भी पड़ने जा रहा है. इस गोचरकाल में दांपत्य जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होगी. मधुरता बनी रहेगी. अच्छा समय व्यतीत होगा. आपके आकर्षण में वृद्धि होगी. लोग आपसे प्रभावित होंगे. प्रेम संबंधों में भी विशेष सफलता प्राप्त होगी. इस दौरान धन के मामले में भी शुभ समाचार प्राप्त होंगे.


यह भी पढ़ें:
Shani Dev : शनि देव के प्रकोप से बचना है तो भूलकर भी न करें ये काम, मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि वाले रखें विशेष ध्यान