Venus Transit 2020: तुला राशि से शुक्र निकल कर अब वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख सुविधाओं का कारक माना गया है. रोमांस और सुखद दांपत्य जीवन में भी शुक्र की अहम भूमिका मानी गई है. इस समय शुक्र अपनी स्वराशि तुला में विराजमान हैं.
11 दिसंबर को शुक्र तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. वृश्चिक राशि में शुक्र 4 जनवरी 2021 तक रहेंगे. शुक्र का राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा. शुक्र का राशि परिवर्तन इन तीन राशियों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
मेष राशि वालों को इन मामलों में रहना होगा सावधान
मेष राशि में शुक्र का गोचर आठवें भाव में होने जा रहा है. मेष राशि के लिए शुक्र का यह राशि परिवर्तन बहुत शुभ फल प्रदान करने वाला नहीं माना जा रहा है. इस दौरान अचानक कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. शुक्र के गोचर काल के दौरान धन, सेहत और मान सम्मान का विशेष ध्यान रखें. सेहत के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं है. इस दौरान जीवन साथी को धोखा देने की कोशिश न करें नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. आर्थिक रूप से भी शुक्र का गोचर बहुत शुभ नहीं माना जा सकता है. बिजनेस के मामले में भी सर्तक रहने की जरूरत है.
Solar Eclipse 2020: इस राशि में लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण, बढ़ सकती हैं मुश्किलें, न करें ये काम
मिथुन राशि वाले उधार लेने से बचें
मिथुन राशि में शुक्र का गोचर छठे भाव में होगा. शुक्र का इस भाव में गोचर होने से मिथुन राशि वालों को शारीरिक समस्याएं, लोन, कर्ज और शत्रुओं से चुनौती मिल सकती है. इस दौरान इन मामलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. शुक्र गोचर में उधार लेने बचें. इस समय खर्चे बढ़ सकते हैं. हानि भी उठानी पड़ सकती है. सेहत के लिहाज से भी यह गोचर अधिक शुभ नहीं है, इसलिए सेहत का ध्यान रखें.
सिंह राशि वालों के सुखों में वृद्धि होगी
सिंह राशि में शुक्र का गोचर चतुर्थ भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली के चौथे भाव को सुख का स्थान कहा गया है. शुक्र का सुख भाव में आना माता, सुख, चल-अचल संपत्ति के लिए अच्छा रहेगा. सुख समृद्धि में वृद्धि होगी. नई वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. जीवन साथी से विवाद से बचें.
Chanakya Niti: चाणक्य की इन 3 बातों में छिपा है करोड़पति बनने का राज़, जानिए आज की चाणक्य नीति