Shukra Gochar 2020: तुला राशि से निकल कर शुक्र ग्रह 11 दिसंबर से वृश्चिक राशि में आ रहे हैं. शुक्र तुला राशि में बीते 17 नवंबर को कन्या से तुला राशि में आए थे. अब शुक्र अपनी राशि तुला को छोड़कर वृश्चिक राशि में आ रहे हैं. शुक्र का यह गोचर सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा.


वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर कर्क, कन्या, तुला और धनु राशि वालों के लिए लाभ की स्थिति पैदा कर सकता है. वहीं अन्य राशियों को लिए इसका गोचर मिला जुला फल लेकर आ रहा है. इन दो राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है, आइए जानते हैं-


कन्या राशि वालोें के भाग्य में वृद्धि होगी
कन्या राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर बहुत ही विशेष फल देने जा रहा है. शुक्र जहां लाभ प्रदान करने जा रहे हैं वहीं हानि का कारक भी बन सकता है. कन्या राशि में शुक्र का गोचर तीसरे भाव में होने जा रहा है. जन्म कुंडली का तीसरा भाव साहस और लेखन आदि कार्य का माना गया है. इस गोचर काल में आप सुख सुविधाओं को जुटाने में सफल रहेंगे. आपका परिश्रम व्यर्थ नहीं जाएगा. भाग्य में वृद्धि होगी. रूके हुए कार्य भी पूर्ण हो सकते हैं. आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा. इस दौरान आप यात्रा भी कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, लव पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.


धनु राशि वाले सोच समझ कर व्यय करें 
धनु राशि वाले के लिए शुक्र का गोचर महत्वपूर्ण है. धनु राशि में शुक्र का गोचर 12 वें भाव में होने जा रहा है. जन्म कुंडली का 12 वां भाव व्यय यानि खर्चे का माना गया है. शुक्र का इस भाव में गोचर धनु राशि के जातकों के खर्चों में वृद्धि कर सकते हैं. इस दौरान सोच समझकर व्यय करना होगा. इस गोचर काल में यात्रा भी करनी पड़ सकती है. कोई रोग परेशान कर सकता है. इस दौरान संयम बरतने की सख्त जरूरत है. इस दौरान किसी को धोखा न दें नहीं तो गंभीर परिणाम उठाने पड़ सकते हैं.


Eclipse 2021 India: वर्ष 2021 में लगेंगे दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण, जानें भारत पर इनका प्रभाव


Holiday Calendar 2021: वर्ष 2021 में पड़ने वाली छुट्टी, व्रत और पर्व के बारे में जानें कब है वसंत पंचमी, दीपावली