Aaj Ka Rashifal: वृष राशि में राहु का राशि परिवर्तन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक पाप ग्रह माना गया है. 23 सितंबर को प्रात: 8 बजकर 20 मिनट पर राहु मिथुन राशि से वृष राशि में गोचर करेगा. ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक पाप ग्रह माना गया है. राहु सदैव व्रकी चाल में चलता है. राहु एक छाया ग्रह है. राहु हमेशा अशुभ फल नहीं देता है कई स्थितियों में राहु शुभ फल भी प्रदान करता है. राहु जब शुभ फल देता है तो व्यक्ति को रातों रात फर्श से अर्श तक पहुंचा देता है.
वृष राशि में राहु का गोचर
वृष राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर परेशानी बढ़ा सकता है. जन्म कुंडली में यदि राहु अशुभ स्थिति में है तो व्यक्ति को नौकरी और व्यापार में परेशानी पैदा कर सकता है. राहु एक ऐसा ग्रह है जो अपने फल धीरे धीरे न देकर अचानक देता है. राहु का गोचर वृष राशि के जातकों को खोजी बना सकता है वहीं अनचाही यात्राओं का भी कारण बन सकता है.
राहु बढ़ा सकता है मानसिक तनाव
वृष राशि के जातकों को राहु का यह गोचर मानसिक तनाव दे सकता है. राहु भ्रम की स्थिति भी पैदा करता है. इसलिए राहु का यह गोचर वृष राशि के जातकों को भ्रम की स्थिति भी दे सकता है. इस दौरान राहु सही निर्णय लेने में दिक्कत पैदा करेगा. अज्ञात भय भी राहु प्रदान करेगा.
खर्चों पर रखना होगा नियंत्रण
राहु का यह गोचर वृष राशि के जातकों के खर्चों में वृद्धि करा सकता है. इसलिए धन व्यय करने के मामलों में सावधानी बरतने की जरुरत है. इस दौरान बैंक लोन या उधार आदि से बचना चाहिए. क्योंकि राहु के गोचर में किसी भी प्रकार ऋण कष्टकारी हो सकता है.
राहु का उपाय
वृष राशि के जातकों को राहु की अशुभता से बचने के लिए भगवान गणेश जी की उपासना करनी चाहिए. गणेश जी की पूजा करने राहु की अशुभता की कम होती है. राहु अशुभ फल देने लगे तो व्यक्ति को बुरी संगत से दूर रहना चाहिए. नशा आदि नहीं करना चाहिए. राहु अशुभ हो तो व्यक्ति को गंदे कपड़े नहीं पहनने चाहिए और स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए.
Chanakya Niti: माता पिता को बच्चों के मामले में चाणक्य की इन 3 बातों को कभी नहीं भूलना चाहिए