Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 23 जनवरी 2021 को चंद्रमा वृष राशि में गोचर कर रहा है. आज का पौष मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज कृत्तिका नक्षत्र है. आज वृषभ राशि के जातकों को जॉब, बिजनेस और धन के मामले में विशेष सावधानी बरतनी होगी. आज आप चंद्रमा से प्रभावित रहेंगे.


वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)


आज का स्वभाव: वृष राशि वाले आज आलस से दूर रहेंगे. आज सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का प्रेशर बना रहेगा. जिस कारण मन खिन्न हो सकता है. आज के दिन बड़े निर्णय लेने में दिक्कत महसूस कर सकते हैं. वृष राशि वालों को आज अचानक लाभ भी हो सकता है. जीवनसाथी को प्रसन्न रखने में सफल रहेंगे, आज जो भी वादा करें उन्हें निभाने की कोशिश भी करें. संतान की शिक्षा को लेकर चिंता हो सकता है.


सेहत: वृष राशि वाले आज सेहत के मामले में सर्तक रहें. आज जो भी भोजन करें उसमें पौष्टिकता का ध्यान रखें. वहीं स्वच्छता के मामले में भी सावधानी बरतनी होगी. आज नाक और गले से जुड़ी कोई दिक्कत हो सकती है. इसलिए दिनचर्या को अनुशासित बनाएं. वर्क आउट करें. किसी पुराने रोग से पीड़ित हैं तो लापरवाही न बरतें.


करियर: वृष राशि वालों को आज नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं या फिर कार्य को पूरा करने का प्रेशर परेशान कर सकता है. आज आप अपनी वाणी से भी लोगों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे. मार्केटिंग आदि के कार्यो से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है. बिजनेस में आज कोई योजना पूर्ण हो सकती है. छोटी यात्रा का भी योग बन रहा है. इससे धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं.


धन की स्थिति: वृषभ राशि वालों को आज धन के मामले में विशेष सावधानी बरतनी होगी. आज आय से अधिक धन खर्च करने से तनाव में आ सकते हैं. आज उत्साह में धन का व्यय न करें. आज के दिन भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं.


आज का उपाय: वृष राशि वाले आज लाभ प्राप्त करने के लिए शनिदेव की पूजा करें. आज शनिवार का दिन भी है. आज जरूरतमंद लोगों को दान आदि से मदद कर सकते हैं. आज वाणी को दूषित न करें, झूठ न बोलें.


Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र को करेगा प्रभावित, जानें कब है पहला चंद्र ग्रहण


Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार इन बातों का ध्यान रखने से पति-पत्नी के रिश्तों में नहीं आती है दरार, जानें चाणक्य नीति