Vrishabha Rashifal: वृष राशि में राहु का प्रवेश होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार राहु मिथुन राशि से वृष राशि में 23 सितंबर 2020 को आ रहा है. राहु को ज्योतिष शास्त्र में पाप ग्रह माना गया है. इसलिए राहु का यह गोचर वृष राशि वालों को परेशान कर सकता है.
राहु बढ़ा सकता है परेशानी
वृष राशि में राहु के आने से परेशानी बढ़ सकती है. राहु यदि जन्म कुंडली में शुभ स्थिति में नहीं है तो वृष राशि वालों को जॉब और बिजनेस में परेशानी पैदा कर सकता है. वहीं राहु का मानसिक तनाव भी दे सकता है. राहु जीवन में अचानक उतार चढ़ाव ला सकता है. राहु जब शुभ फल प्रदान करता है तो व्यक्ति को रातों रात व्यक्ति लाभ और हानि प्रदान करता है. इसलिए राहु को गोचर को लेकर वृष राशि के जातकों को सावधानी बरतनें की जरुरत है.
राहु गोचर का समय
वृष राशि में राहु 23 सितम्बर 2020 को प्रात: 08 बजकर 20 मिनट पर आएगा. वृष राशि में राहु का गोचर दूसरे भाव में होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली का दूसरा भाव धन और वाणी का कारक है.
वृष राशि में राहु के गोचर का फल
धन भाव में राहु के आने से वृष राशि वालों के खर्चों में वृद्धि हो सकती है. दूसरे भाव में बैठकर राहु धन की हानि भी करा सकता है. इसलिए धन के मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है. वहीं राहु वाणी पर भी प्रभाव डालेगा. इस दौरान राहु वृष राशि के जातकों को अधिक बोलने की आदत भी दे सकता है, झूठ बोलने की भी प्रवृत्ति बढ़ सकती है. इस दौरान वृष राशि वाले किसी भी कार्य के लिए माना नहीं कर पाएंगे जिस कारण इन्हें परेशानी भी उठानी पड़ सकती है.
मित्र और रिश्तेदारों से संबंध ठीक रखें
वृष राशि वालों को इस दौरान मित्र और रिश्तेदारों से संबंध बिगड़ने नहीं है. राहु संबंध खराब करा सकता है, इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखने की जरुरत है. जीवन साथी और लव पार्टनर से विवाद की स्थिति बचना चाहिए.
मानसिक तनाव से बचें
वृष राशि वालों को राहु मानसिक तनाव दे सकता है. जॉब और बिजनेस में उतार चढ़ाव की स्थिति बनने से तनाव हो सकता है, इस गोचर काल के दौरान धैर्य बनाए रखना होगा. कुछ लोग भ्रम की स्थिति भी पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सोच विचार के बाद ही कोई कदम उठाएं.
Chanakya Niti: लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना है तो चाणक्य की इन बातों को जान लें