Weekly Horoscope: मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा. मन में किसी भी तरह के नकारात्मक विचारों हावी न होनें दें. वृष राशि वाले इस सप्ताह अपनी जिम्मेदारियों में लापरवाही न बरतें, कार्यों को गंभीरता से करें. लाभ मिलेगा. मिथुन राशि वालों को इस हफ्ते अच्छी खबर मिल सकती है. लाभ की स्थिति भी बनी हुई है.


मेष- इस सप्ताह अपना दृष्टिकोण पूरी तरह सकारात्मक रखने का प्रयास करना होगा, तो वहीं दूसरी ओर किसी भी तरह की हतोत्साहित करने वाली या नकारात्मकता से जितना हो सके खुद को दूर रखें. नौकरी पेशा की बात करें तो सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़े लोगों को सप्ताह अंत में बेहतर लाभ की उम्मीद है. रियल स्टेट और निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोगों को बेहतरीन परिणाम मिलने की संभावना है. युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार सफलता मिलेगी. मगर जिन विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं, उन्हें आलस्य छोड़कर परिश्रम बढ़ाना होगा. बच्चों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें. नवरात्रि के शुरुआत से देवी उपासना की तैयारी कर लें. कन्याओं को उपहार देने की व्यवस्था बनानी होगी.


वृष- इस सप्ताह सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा. कोई भी फैसला लेने से पहले जल्दबाजी न करें, पूरी तरह सोच-विचार के बाद ही अंतिम निर्णय लें. अचानक लाभ मिलने के आसार हैं इसलिए सक्रियता बनाए रखें. शेयर कारोबार से भी फायदे की गुंजाइश है. टेलीकम्यूनिकेशन से जुड़े कारोबारी भी फायदा पा सकेंगे. युवा और विद्यार्थी अपने गुरु का सम्मान करें, आपकी प्रगति के लिए उनके आशीर्वाद की बहुत आवश्यकता है. सेहत में पूरे सप्ताह दिनचर्या अनियमित रह सकती है. कामकाज को लेकर भागदौड़ बढ़ेगी. सप्ताह अंत में स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं होगी. बच्चों को इंफेक्शन से बचाने के उपाय करें. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें. नवरात्रि में देवी की उपासना से मन को शांति मिलेगी.


मिथुन- इस सप्ताह भाग्य की महत्व भूमिका होगी. छोटे प्रयासों से ही कार्य सिद्ध हो जाएंगे. मानसिक तौर पर खुद को सक्रिय रखें. 16 के बाद किसी वरिष्ठ का सानिध्य मिलेगा, जिससे सभी आयामों में मार्गदर्शन प्राप्त होगा. फाइनेंस क्षेत्र से जुड़े लोगों को मुनाफा होगा, इससे संबंधित अगर कारोबार कर रहे हैं तो सजग रहने की जरूरत है. अभिभावकों को छोटे बच्चों को संस्कारों की शिक्षा देनी चाहिए. महत्वपूर्ण कामकाज के लिए शहर से बाहर जाते हैं तो माता-पिता का आशीर्वाद लेकर ही निकलें. इस सप्ताह पुरानी बीमारियों को लेकर राहत मिलेगी, कुछ रोगियों को पूरी तरह सुधार की संभावना है. विवाह के लिए रिश्ता आ सकता है. 13 के बाद परिस्थितियां इस ओर और भी मजबूत होगी.


कर्क- सप्ताह की शुरुआत अच्छी करने के लिए अपने कामकाज की प्लानिंग बेहद व्यवस्थित और सेल्फ सेंट्रिक करनी होगी. दूसरों पर अत्यधिक भरोसा नुक़सानदेह हो सकता है. नौकरी को लेकर सतर्कता रखें. किसी कारण वश ऑफिस में नहीं हैं तो भी टीम के साथ फोन पर संपर्क बनाएं रखें. युवाओं को करियर में और विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस बढ़ाने की जरूरत है. कारोबार के संबंध में अगर कोई विवाद चल रहा है तो उसे निपटाने की प्लानिंग करना चाहिए. सप्ताह अंत तक विदेशी यात्रों का अवसर मिलेगा. धूम्रपान या अन्य कोई नशा करने वाले लोगों को मुंह की बीमारियाँ चपेट में ले सकती है, पूरी सतर्कता बरतें. इस सप्ताह घर के इंटीरियर में बदलाव कर सकते हैं.


सिंह- इस सप्ताह पहली प्राथमिकता अपने काम को दें, उसे पेंडिंग न रखें. एक साथ कई काम करने पड़ेंगे, इसलिए खुद को मल्टीटास्किंग बनाने की जरूरत होगी. अधिक खर्चीला और तनाव भरा हो सकता है, खासकर 15 तारीख के बाद खर्च तेजी से बढ़ेंगे. प्रबंधन से जुड़े लोगों को टीम पर निगाह रखने की जरूरत होगी. बुजुर्ग व्यक्ति से वाद-विवाद करने से बचें, खासकर कारोबारी वर्ग इस बात को लेकर सचेत रहें. सरकारी कामकाज 16 के बाद बनने शुरू हो जाएंगे. युवाओं को रोजगार और विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेन्ट मिल सकता है. स्वास्थ्य संबंधित मामलों में सावधानी बरतें. पेट की समस्याएं जकड़ सकती हैं. सदस्यों के लिए पूंजी निवेश की प्लानिंग करनी चाहिए. देवी की आराधना से समृद्धि मिलेगी.


कन्या- इस सप्ताह आपके लिए गए निर्णय ही आपकी सफलता की कहानी लिखेंगे. ठोस और पीछे न हटने वाले फैसले लें. निर्णयों को लेकर आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. आजीविका के क्षेत्र में फोकस और बढ़ाने की जरूरत है. व्यापारी वर्ग सामान की गुणवत्ता को लेकर सजग रहें. ग्राहकों और क्लाइंट के साथ बर्ताव बेहतर करें, लापरवाही ग्राहकों को नाराज कर सकती है. दूरसंचार से जुड़ा काम करने वालों को पूरे सप्ताह मुनाफे की स्थिति बनेगी. खान-पान में थोड़ा लेकिन गुणवत्ता वाला ही भोजन करें. स्किन एलर्जी और खांसी के प्रति अलर्ट रहने की जरूरत होगी. दांपत्य जीवन में सामंजस्य अच्छा रहेगा. बहन को प्रसन्न रखने की आवश्यकता होगी. इस नवरात्रि संभव हो तो उन्हें कोई उपहार गिफ्ट करें.


Parama Ekadashi 2020: 13 अक्टूबर को है परम एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और पारण का समय


तुला- यह सप्ताह लंबित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अच्छा है. दिल के बजाय अब दिमाग से काम करें. इस समय लिए गए निर्णय भविष्य निर्धारित करेंगे, ऐसे में कोई लापरवाही न बरतें. नौकरी से जुड़े लोगों की स्थानांतरण और प्रोमोशन की संभावनाएं बनेंगी. कारोबारियों को कर्मचारी लंबे समय से वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं तो इस सप्ताह उसे पूरा करना होगा अन्यथा वह नौकरी छोड़ कर जा भी सकते हैं. युवाओं को अपने काम पर फोकस बढ़ाएं, अजनबी लोग लक्ष्य से भटकाने की कोशिश कर सकते हैं. अधिक वजन वालों को सतर्क रहने की जरूरत है इस कम करने की कार्ययोजना शुरू कर दें. नवरात्रि पूजा के लिए किसी मंदिर में मीठे का दान करें.


वृश्चिक- इस सप्ताह दिनचर्या और काम के तरीके में बदलाव लाना होगा. आजीविका के क्षेत्र में लंबे समय से जारी मेहनत का फायदा इस बार मिलेगा, हिसाब-किताब में सतर्कता बरतें. बॉस प्रसन्न रहेंगे और सार्वजनिक तौर पर आप उनकी तारीफ पा सकते हैं. खुदरा कारोबारी ऑनलाइन बिजनेस पर फोकस बढ़ाएं. इस सप्ताह उन्हें विदेश से या विदेशी चीजों से अच्छा लाभ मिल सकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में रुकावटों का सामना करना होगा. सप्ताह आलस्य घेर सकता है, लेकिन आराम को आलस्य में न बदलने दें. अगर आपका कोई मामला कोर्ट में चल रहा है तो वहां से अच्छी खबर मिलेगी. घर में माता-पिता के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी. किसी निकट के व्यक्ति से विवाद होने की आशंका है.


धनु- इस सप्ताह अकारण ही मन में उदासी, और नकारात्मकता से घिर सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर यह 13 तारीख के बाद से बढ़ता नजर आएगा. इसको समझते हुए स्वयं को सकारात्मक रखें. ऑफिशियल विरोध पस्त होते नजर आ रहे हैं. कारोबार में कोई उधार ले रखा है तो उसे चुकाने का वक्त आ चुका है, पुख्ता प्लानिंग कर लें. वाहन चलाते वक्त सावधानी रखें,चोटिल होने की आशंका है. योग और प्राणायाम में रुझान बढ़ रहा है तो जरूर अपनाएं. कान और गले से संबंधित परेशानियां घेर सकती हैं.अविवाहितों के विवाह की चर्चा होगी. सप्ताह मध्य में बड़े भाई के साथ तालमेल बनाकर रखने की जरूरत होगी.नकारात्मक प्रभाव संबंधों में खटास ला सकता है.


मकर- इस सप्ताह प्लानिंग में रुकावट की सूरत में कुछ कार्ययोजनाएं बदलनी पड़ सकती हैं. कुछ बनते काम भी रुकते नजर आएंगे. ऑफिस में उच्च अधिकारियों और बॉस के साथ किसी तरह इगो का टकराव न होने दें, अगर इस वजह से नौकरी बदलने का मन बन रहा है तो यह ठीक नहीं होगा. धातुओं का कारोबार करने वालों के लिए सप्ताह मुनाफे वाला होगा, तो वहीं अंत में अनुमानित कमाई का आंकड़ा छू सकेंगे. विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी पर ध्यान दें. शारीरिक परिश्रम कम करते हैं तो चर्बी घटाने के लिए जरूरी व्यायाम जरूर करें, इससे आपकी कैलोरी जलने के साथ रोगों से भी बचे रहेंगे. परिवार में कामकाज को लेकर वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिलेगा.


कुम्भ- यह सप्ताह कामकाज के लिहाज से बिल्कुल प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर जुटना पड़ेगा. ग्रहों की स्थितियां पूरे मेहनत के बाद परिणाम की घोषणा करेंगी. यही स्थितियां ऑफिस में भी रहेगी, जहां आपके सहयोगी आपके साथ कंपटीशन का बर्ताव रखेंगे. तो वहीं आपको भी प्रगति और प्रोमोशन पाने के लिए अधिक मेहनत करना होगा. सप्ताह मध्य के बाद कारोबारी स्थितियां पॉजिटिव होंगी और बुटीक-कॉस्मेटिक्स से जुड़ा कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. स्वास्थ्य को लेकर नसों में दिक्कत, आंखों में जलन जैसी समस्याएं घेर सकती हैं. घर के बुजुर्गों की सेवा करें और नवरात्रि के लिए अभी से तैयारी कर लें. छोटी कन्याओं को अपनी क्षमता अनुसार अच्छे से अच्छा उपहार भेंट करने की योजना बनाएं.


मीन- अपनी प्रतिभा के बल पर सफलता और सम्मान पाएंगे. नई नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाना है तो तैयारी अच्छे से करके जाएं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी 15 तारीख के बाद शुभ सूचना मिलेगी. स्टेशनरी या शिक्षा से जुड़ा कारोबार करने वालों को सजगता रखनी होगी. ग्राहकों की आवाजाही बढ़ेगी मगर दूसरे संपर्कों को मजबूत बनाना होगा. विद्यार्थी और युवा वर्ग अपने योग्य मित्रों की संख्या बढ़ाएं तो बेहतर होगा. पढ़ाई के लिए कंबाइंड स्टडी लाभकारी रहेगा. स्वास्थ्य में महामारी के लिए अलर्ट रहें, सामाजिक दूरी अपनाएं, बेवजह की यात्राओं से बचें. परिवार के साथ इस नवरात्रि हवन की योजना बनाएं. रोजाना हवन का कार्यक्रम पहले ही दिन से शुरू करना फायदेमंद होगा.


Chanakya Niti: चाणक्य नीति कहती है, जीवन में सुखी रहना है तो इन दो रिश्तों को कभी खराब न करें