Weekly Horoscope 5-11 April 2021: सिंह, तुला और कुंभ राशि वाले धन और सेहत का रखें ध्यान, 12 राशियों का जानें राशिफल
Horoscope In Hindi: 5 अप्रैल 2021 से नए सप्ताह का आगाज हो रहा है. राशिफल की दृष्टि से सभी राशियों के लिए यह सप्ताह बहुत ही महत्वपूर्ण है. सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह जानते हैं, साप्ताहिक राशिफल.
Weekly Horoscope, 5 April to 11 April 2021: पंचांग के अनुसार 5 अप्रैल सोमवार को चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की नवमी की तिथि से नया सप्ताह आरंभ हो रहा है. इस दिन चंद्रमा धनु राशि में रहेगा. वहीं 6 अप्रैल को गुरु का राशि परिवर्तन हो रहा है. ग्रहों की चाल सभी राशियों को प्रभावित कर रही है.
राशिफल (Weekly Horoscope)
मेष- इस सप्ताह कर्मठ रहना है तो वहीं दूसरी ओर आलस्य की हवा आपकी कर्मठता को जंग लगा सकती हैं. सप्ताह मध्य में कुछ वर्क लोड बढ़ता नजर आ रहा है. आजीविका के क्षेत्र में इस दौरान पारंगत लोगों के साथ काम करने का मौका मिलेगा. बॉस के ज्ञान को आत्मसात करने का समय है. व्यापार को और आगे बढ़ाने के लिए प्लानिंग करें, जिन लोगों ने प्लानिंग कर रखी है वह इसे क्रियान्वयन करें. युवा और विद्यार्थियों को इस बार टेक्नोलॉजी के माध्यम से सब्जेक्ट को सरल करने का मार्ग खोजना होगा. पेट और कमर में दर्द को लेकर शिकायत रहेगी. परिवार की जिम्मेदारी आपके कंधों पर होगी, आपसी तालमेल बना रहे, यह भी ध्यान रखना है.
वृष- इस सप्ताह मनोबल कुछ बढ़ाकर रखना होगा. सकारात्मक एप्रोच एक सफल व्यक्ति बनाने में काफी सहायक सिद्ध होगी. दिखावे में धन खर्च करने के चक्कर में बैंक-बैलेंस पर ध्यान देना न भूल जाएं. ऑफिशियल कार्यों को सुचारू रूप से चलने का समय है. भ्रम की स्थिति के चलते गलत निर्णय ले सकते हैं. नौकरी की तलाश कर रहें लोगों को इस सप्ताह रोजगार मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. कपड़े के व्यापारी अच्छा लाभ कमा पाएंगे. कॉमर्स के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के नवीन अवसर मिलेंगे. हेल्थ में जो किसी प्रकार का नशा करते हैं उनको इसका त्याग तत्काल कर देना चाहिए नहीं तो गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते है. मित्रों और भाई-बहनों से संपर्क स्थापित रखें.
मिथुन- इस सप्ताह मानसिक रूप से ऊर्जावान रहते हुए कठिन कामों पर जोखिम लेना आपके लिए उचित रहेगा. कर्मक्षेत्र में कुछ सहकर्मी कमियों को उच्चाधिकारियों के सामने प्रमुखता से रखने का प्रयास करेंगे. इसलिए लगतियों की कोई गुंजाइश न रखें. जो लोग बड़े व्यापार के क्षेत्र में हैं उनको व्यापार के साथ राजनीति में भी सक्रिय रहना पड़ेगा, इसके अतिरिक्त व्यापार में स्थितियां सामान्य रहेगी. सप्ताह के मध्य से युवाओं को विवादों से दूर रहना चाहिए. पुरानी बीमारियों को लेकर कोई भी लापरवाही न बरतें, अन्यथा फिर से इसकी चपेट में आ सकते हैं. नाते-रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है. पारिवारिक सुख, शांति में कुछ कमी रहेगी लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, बस इसे सुलझाने का प्रयास करें.
कर्क- इस सप्ताह इस राशि वालों को सकारात्मक रहने की सलाह दी जाती है तो वहीं सप्ताह के मध्य में शुभ सूचना मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं. किसी जरूरतमंद व्यक्ति को खाने-पीने का सामान दें. नौकरी पेशा वालों के लिए यह सप्ताह लगभग सामान्य ही रहने वाला है. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को स्थानांतरण के साथ प्रमोशन मिल सकता है. व्यापार के लिए यदि कर्ज लिया था तो समय सीमा तक छोटा ही सही लेकिन कर्ज को अदा करें, अन्यथा अपमान हो सकता है. विद्यार्थी हो या फिर युवा कार्य में क्रिएटिविटी को प्राथमिकता दें, इससे नंबर और प्रेजेंटेशन में लाभ मिलेगा. शारीरिक मानसिक यदि स्थिति अच्छी रहेगी तो हेल्थ भी अच्छी रहेगी. परिवार की सुरक्षा पर ध्यान दें.
सिंह - यह सप्ताह चुनौतियों भरा है. पिछले सप्ताह जो कार्य आसानी से पूर्ण हो जा रहे थे इस दौरान उनको पूर्ण करने के लिए कई कठिनाइयों से गुजारना पड़ेगा. विरोधियों के साथ टकराव की स्थिति उत्पन्न होगी, ग्रहों की नकारात्मकता को समझते हुए बेवजह उलझने से बचें. ऑफिसियल कार्यों में रुकावटें आएंगी लेकिन निसंदेह जीत आपकी ही होगी. खुदरा व्यापारियों को कंपटीशन का सामना करना पड़ेगा. मार्केट की उठापटक आपको कड़ी चुनौतियां देगी. प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले युवा या जिन विद्यार्थियों की परीक्षा नजदीक है उन्हें सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. हेल्थ को देखते हुए संभव हो तो इस बार फलों का सेवन अधिक करना चाहिए. संभव हो तो घरेलू कार्यों में जीवनसाथी की मदद करें.
Angarak Yog: ज्योतिष शास्त्र में सबसे खतरनाक योगों में से एक है अंगारक योग, बचने के लिए करें ये उपाय
कन्या- इस सप्ताह समर्पण की भावना रखनी है, तो वहीं दूसरों के साथ अच्छा तालमेल लाभ दिलाएगा. टीम वर्क में कार्य करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी और टारगेट भी जल्दी और सफलतापूर्वक पूर्ण होंगे. यदि ऑफिशियल टूर में जाना पड़ रहा है तो खुशी के साथ जाना चाहिए. जो लोग इनकम टैक्स विभाग या शोध कार्यों में लगे हैं उन्हें इस बार कोई गुप्त सूचना मिल सकती है. व्यापारी वर्ग बड़े क्लाइंटो के साथ जुड़े रहे. विद्यार्थियों को कंबाइंड स्टडी करने की सलाह दी जाती है. पित्त और हाइपर एसिडिटी से परेशान हो सकते हैं. घर की साज-सज्जा और घर को अपडेट करने का समय है.
तुला- इस सप्ताह मेहनत से पीछे नहीं हटना है क्योंकि कहीं न कहीं आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी. ग्रहों का सकारात्मक प्रभाव सफलता की ओर अवश्य ले जाएगा. आप लोन लेने के लिए प्रयासरत हैं तो कोशिश करें कि अनावश्यक कर्ज न लेना पड़े. करियर संबंधित मामलों में सप्ताह अच्छा रहेगा. कुछ नया सीखने को भी मिल सकता है. नए व्यापार के लिए समय उपयुक्त रहेगा, तो वहीं ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले कानूनी कार्यवाही के प्रति लापरवाही न बरतें. किन्हीं कारणों से बाहर का ही भोजन करना पड़ता है तो हल्का भोजन आर्डर करें. घर में भी खिचड़ी, सलाद, छाछ, ओट्स और स्प्राउट को जोड़ना होगा. संतान यदि बीमार हैं, तो उनका विशेष तौर पर ध्यान रखें.
वृश्चिक- इस सप्ताह बेवजह क्रोध करना ठीक नहीं होगा क्योंकि ग्रहों के स्थितियां दूसरों के साथ तालमेल बैठा कर चलने को प्रेरित कर रही है. कार्यक्रम या किसी बड़े आयोजन में शामिल हो रहे हैं तो अधीनस्थों, वरिष्ठओं के साथ सौम्यता का व्यवहार करें. कार्यों में गड़बड़ी आने पर सूझबूझ के साथ समस्याओं का समाधान ढूंढना चाहिए. ऑफिस में किसी पर तंज न कासे अन्यथा उधर से भी प्रतिक्रिया तीखी मिलेगी. हार्डवेयर और होम अप्लायंस के व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. विद्यार्थियों को आवश्यकता से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. इसलिए लापरवाही न करें. सेहत में इस बार छोटी-छोटी समस्याओं के लिए दवाइयों का प्रयोग न करें तो बेहतर होगा. परिवार में एक दूसरे का साथ आपकी ताकत बनेगा.
Chandra Grahan 2021: इस तारीख को होगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, मान्य नहीं होगा सूतक काल
धनु- इस सप्ताह सकारात्मक रहते हुए कार्यों पर फोकस करना चाहिए. बेसक आपको अधिक ज्ञान है लेकिन दूसरों के सामने अपनी बौद्धिकता पर अभिमान करना ठीक नहीं है. बैंकिंग और मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह विशेष रूप से लाभकारी रहने वाला है. अंत तक प्रमोशन संबंधित मामले भी बनते नजर आएंगे. व्यापारियों को शुरुआती चार दिनों तक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. उसके बाद स्थितियां नॉर्मल होती चली जाएंगी, तो वहीं व्यापारिक मामलों में ईर्ष्यालु लोगों की संख्या बढ़ेगी. युवा वर्ग सोशल मीडिया में नकारात्मक पोस्ट को बढ़ावा देने के लिए कतई प्रयोग न करें. अल्सर के रोगी परेशान रह सकते हैं. अविवाहितों के लिए अच्छे रिश्ते मिलेंगे लेकिन मेल-मिलाप की प्रक्रिया से बचें.
मकर- इस सप्ताह मानसिक रूप से स्थिति काफी बेहतर दिख रही है तो वहीं जिम्मेदारियों का भार सप्ताह मध्य से कम होता नजर आएगा. नई चीजों को सीखने का मौका मिलेगा. अन्य लोगों पर कार्यभार कम रहने वाले हैं. जिन लोगों का ऑपरेशन होना है वह विशेष तौर पर सजग रहें. योग और जिम का प्रयोग कर वजन को कम करना होगा. परिवार में सभी का साथ देना होगा.
कुंभ- इस सप्ताह नई जिम्मेदारियां लेने के लिए आपको सजग रहना चाहिए. नई चीजों की शुरुआत के लिए इस बार आपको प्रयास करना होगा. जिन लोगों ने नई नौकरी ज्वॉइन है, पदोन्नति हुई है या फिर अन्य शहर ट्रांसफर हुआ है, उनके लिए समय बहुत ही अच्छा है क्योंकि इस दौरान वरिष्ठ ज्ञानी लोगों से मेल-मिला बढ़ेगा. व्यापारिक मामलों को लेकर बड़े लोन तनाव का कारण होंगे, आर्थिक स्थिति की गिरावट अज्ञात भय उत्पन्न कर सकती है. दांतों की समस्या या फिर मुंह में चोट लगने की आशंका है. परिवार के साथ यदि किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिले अवश्य से जाना चाहिए. पिता या पितातुल्य व्यक्ति की सेवा करें.
मीन- इस सप्ताह सकारात्मक विचारों का आगमन होगा. पिता, पितामह या बॉस के साथ समय बिताने का मौका मिले तो इसे हाथ से जाने न दे. उनके सानिध्य में रहकर सीखने का समय है. अध्यात्म और सत्संग से जुड़कर रहना होगा. बैंक फाइनेंस या रेवेन्यू डिपार्टमेंट में कार्यरत लोगों की पदोन्नति हो सकती है. टारगेट बेस कार्य करने वालों का टारगेट पूरा होगा तो वहीं कंपनी की ओर से अच्छा इंसेंटिव भी मिल सकता है. जिन लोगों का व्यापार कॉस्मेटिक या गिफ्ट आइटम की शॉप है वह एक्टिव रहें, अच्छे मुनाफे हाथ आ सकते हैं. सेहत में मधुमेह के रोगी अपने दिनचर्या को नियमित रखें. शॉपिंग करने के लिए सप्ताह उपयुक्त हैं, साथ ही घर की महिलाओं को उपहार दें.