Weekly Horoscope, 3 August To 9 August 2020: मिथुन, सिंह और मकर राशि के साथ जानें सभी राशियों का राशिफल
Weekly Horoscope In Hindi: राशिफल की दृष्टि से यह सप्ताह विशेष है. नए सप्ताह का आरंभ बहुत ही शुभ दिन से हो रहा है. पंचांग के अनुसार सप्ताह के प्रथम दिन पूर्णिमा की तिथि है और इस दिन रक्षाबंधन का पर्व और सावन का अंतिम सोमवार है. आइए जानते ही इस सप्ताह का राशिफल.
Weekly Horoscope: पंचांग के अनुसार पूर्णिमा की तिथि से नए सप्ताह की शुभारंभ हो रहा है. इस सप्ताह मेष, तुला, मकर, धनु और मीन राशि के जातकों को विशेष ध्यान रखना है. धन के मामले मे कर्क, मिथुन और कन्या राशि वालों को विशेष सावधानी बरतनें की जरूरत हैं वहीं वृषभ और सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह सेहत के मामले में सर्तक रहना होगा.
मेष- इस सप्ताह मेहनत के बल पर सोचे गए, संकल्प को पूरा कर पाएं. पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर फोकस भी करें, जो कि करियर में सबसे अधिक लाभ दिलाने वाला होगा. ऑफिशियल मीटिंग में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, कार्य के सिलसिले में यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है. व्यापारी वर्ग को आर्थिक रूप से थोड़ा सावधान रहना चाहिए क्योंकि नुकसान होने की आशंका दिखाई दे रही है. सिर दर्द या फिर सिर के पीछे की तरफ चोट लगने की आशंका है. भाई के साथ संबंध मधुर रखने होंगे, यदि किसी प्रकार का कोई करते हैं तो उसने बात कर नकारात्मकता को दूर करने को कहें.
वृष- इस सप्ताह बहुर्मुखी बनना होगा, दूसरों के सामने आपकी उपस्थिति एक अहम रोल निभाएंगे. बस ध्यान रहें छोटी-छोटी बातों पर क्रोध न करें. सामाजिक स्तर पर अधिकारी वर्गों से मित्रता व घनिष्ठता बढ़ सकती हैं, उनका सम्मान करते हुए पूर्ण आदर देना चाहिए. आजीविका के क्षेत्र में प्रोफेशनल तरीके से काम को करना होगा. जिन लोगों का प्रोमोशन होना सुनिश्चित है, उनको शुभ सूचनाएं मिलने की संभावना है. व्यापार को बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए. सगे-संबंधी, पड़ोसी और परिवार के लोग मदद करेंगे. सेहत को लेकर मुख से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें. परिवार वाले नाराज हो जाएं, ऐसा कोई कार्य न करें.
मिथुन- इस सप्ताह सोचे गए कार्य को पूरा होने में संदेह रहेगा, लेकिन प्रयासों को जारी रखना है. करियर पर पूरा फोकस करें, क्योंकि वर्तमान समय में की गयी मेहनत भविष्य में बहुत अच्छे परिणाम देगी. बॉस की गुड बुक में आपका नाम हो, इसके लिए उनसे संपर्क बनाएं रखना अति आवश्यक है. कारोबारी अपना समय न बर्बाद करते हुए व्यापार पर फोकस करें. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई के साथ-साथ फीजिकल एक्टीविटी पर भी ध्यान देना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से कमर का विशेष ध्यान रखें, अधिक लम्बे समय तक बैठकर कार्य करने वाले अलर्ट हो जाएं. जीवनसाथी यदि बीमार थे, तो अब उनको आराम मिलना आरम्भ हो जाएगा.
कर्क- इस सप्ताह ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि कोशिश करें कि बेवजह किसी से लोन न लेना पड़े, बल्कि संभव हो तो पुराने कर्ज खत्म करने का प्रयास करें. नौकरी पेशा से जुड़े लोग तेजी के साथ काम करें क्योंकि सप्ताह के मध्य में कामकाज थोड़ा ढीला रहेगा. व्यापारी माल का अधिक स्टॉक न खरीदें. सेहत को लेकर बहुत चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अधिक चिंता होने से स्वास्थ्य खराब हो सकता है. सप्ताह के मध्य में मां के स्वास्थ्य में गिरावट होने की आशंका है. ईश्वर की कृपा से घर परिवार की ओर से संतुष्टि और शांति प्राप्त होगी.
सिंह- इस सप्ताह पुराने निवेश लाभ के रूप में सामने आएंगे. स्वंय को बुस्ट करके रखें, चुनौतियां और चिंता कुछ परेशान करने वाली हो सकती है. यदि संभव हो तो मिडीटेशन करना लाभकारी रहेगा. ऑफिस में विवाद से बच कर रहना चाहिए, अनावश्यक बातचीत विवाद को जन्म दे सकती हैं. बिजनेस करने वालों के ऊपर काम का भार अधिक रहने वाला है, व्यापार को बढ़ाने के लिए विचार और सुझाव दोनों ही आएंगे. हेल्थ के मामले में दिनचर्या नियमित रूप चले, इसके लिए समय पर उठाना और सोना दोनों ही जरूरी है. ग्रहों की स्थिति संतान को मजबूत कर रही है, उसके अच्छे आचरण और शिक्षा पर ध्यान दें.
कन्या- इस सप्ताह दूसरों के साथ ताल-मेल रखें, लोग आपसे प्रसन्न रहें, यह बात बेहद जरूरी है. नकारात्मक बातों को लेकर निराशा के वशीभूत नहीं होना है. ऑफिस में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, नई टीम के को लीड भी करना पड़ेगा. सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. भूमि से संबंधित बिजनेस करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. विद्यार्थी वर्ग मित्र मंडली में अत्यधिक समय व्यर्थ न करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से अपने दाँतों की विशेष देखभाल करनी चाहिए. पारिवारिक तनाव रहेगा. यदि संपत्ति को लेकर कोई मुकदमा या विवाद चल रहा है तो उसको समझौता एवं सुलह करते हुए निपटाना चाहिए.
तुला- इस सप्ताह ज्ञानी और वरिष्ठ लोगों से मार्गदर्शन मिलेगा. मन में चल रही असमंजस की स्थिति शांत होगी. दिमाग में अध्ययन का विचार प्रभु द्वारा प्रेषित किया गया है. ऑफिस में बॉस आपकी कमियों पर नजर रख रहें हैं, वर्तमान समय में छोटी गलती नौकरी के लिए ठीक नहीं. कारोबार से जुड़े लोग लीगली काम पूर्ण रखें, अन्यथा व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता में कोई आपके खिलाफ शिकायत कर सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि मानसिक चिंता से दूर रहें वहीं दूसरी ओर कानों की देखभाल करनी होगी, यदि कान में कोई दिक्कत है तो डॉक्टर से संपर्क करने में देर न करें. परिवार के साथ मिलकर महादेव का अभिषेक करें.
वृश्चिक- इस सप्ताह की शुरूआत भक्ति से करें, जितना अधिक हो प्रभु का स्मरण भजन कीर्तन करना चाहिए. क्रोध में आकर किसी से अहंकार की वाणी न बोले. अनावश्यक रूप से बहुत भागा दौड़ी में नहीं फंसना चाहिए. ऑफिस की स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन कार्य को लेकर दिमाग और कान दोनों एक्टिव रखें. नई नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को सप्ताह के अंत तक सफलता हाथ लगेगी. जनरल स्टोर का व्यापार करने वालों की मार्केट में साख बढ़ेगी. यदि आप रोग ग्रस्त हैं तो एक से अधिक लोगों से मिलना-जुलना घातक साबित होगा. ननिहाल पक्ष से शुभ सूचना मिलने की संभावना है. कुल में वृद्धि भी हो सकती है.
धनु- इस सप्ताह मानसिक रूप से फालतू वर्तालाप व बेवजह के कार्य से बचे. कांमेडी मूवी और हंसी मज़ाक दिमाग को हल्का रखेगा. शोधपरक कार्य कर रहें लोगों को उनकी मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा. जो लोग बिज़नेस करते हैं उनको इस दौरान बड़ा कर्ज लेने से बचना चाहिए. विद्यार्थी वर्ग संगति पर ध्यान दें, यदि आप मेडिकल के छात्र हैं तो विशेष अलर्ट रखने की आवश्यकता है. सेहत में पुरानी बीमारियों को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, अचानक स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. नये रिश्ते को लेकर जल्दबाजी न करें, वहीं दूसरी ओर छोटी-छोटी बातों का राई का पहाड़ बनाने से भी बचना चाहिए.
मकर- इस सप्ताह धैर्य रखें, किसी के बहकावे में आकर निर्णय लेने से बचना चाहिए. इस समय दिमाग आराम करने के लिए प्रेरित करेगा. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो आलस्य कार्य को बाधित कर सकता है. सप्ताह के मध्य में टीम के साथ काम करने के लिए तैयार रहना होगा, सहकर्मी की मदद भी करनी पड़ सकती है. जो लोग व्यापार में हैं उनको व्यापारिक राजनीति से दूरी बनाएं रखनी होगी, इसके अतिरिक्त किसी से विवाद न हो यह भी ध्यान रखें. स्वास्थ्य को लेकर पेट का ध्यान रखें, रात में बहुत गरिष्ठ भोजन दिक्कतें देगा. परिवार में यदि किसी का स्वास्थ्य खराब है, तो उनका हाल-चाल लें.
कुंभ- इस सप्ताह अपने मूल स्वभाव को महत्व दे, नकारात्मक ग्रहों की स्थितियाँ मन में दूसरों के प्रति हीनभावना को जन्म दे सकती है. खुद पर पैनी निगाह रखते हुए, ऐसा करने से बचना होगा. मानसिक रूप से ऊर्जावान रहेंगे तो कठिन कामों को भी सरलता से कर पाएंगे. बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने मौका मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर उच्चाधिकारियों का भी सहयोग प्राप्त होगा. कपड़े के बड़े व्यापारी व होलसेल का व्यापार करने वाले लोग अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए, अनावश्यक यात्राओं से बचे. परिवार में सदस्यों को कटु वचन मत बोले. और न ही पीठ पीछे किसी की भी बुराई करें.
मीन- इस सप्ताह आप काफी ऊर्जावान व खुद में कॉन्फिडेंस को महसूस करेंगे. श्री हनुमान जी की आराधना और उनको मीठे का भोग अवश्य लगाएं. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को अपने कार्य को लेकर एक्टिव रहना होगा वहीं दूसरी ओर जो लोग पेशे से डॉक्टर हैं, वह कार्य में पूर्ण ऊर्जा का प्रयोग कर पाएंगे. लेकिन ध्यान रहे स्वास्थ्य के प्रति कोई भी लापरवाही न करें. इलेक्ट्रॉनिक लग्जरी आइटम का कारोबार करने वालों के लिए यह समय लाभकारी रहेगा. अस्थमा रोगी को इस सप्ताह विशेष अलर्ट रहना होगा. दवाइयों का सेवन करते समय एक्सपायरी अवश्य चेक कर लें. घर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के खराब होने की आशंका है.
Janmashtami 2020: जानें कब है जन्माष्टमी और पूजा का मुहूर्त, कृष्ण आरती का करें पाठ