Weekly Horoscope 06-12 September 2021: सिंह, मकर राशि वाले इन बातों का ध्यान रखें, मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल
Weekly Horoscope 06-12 September 2021: 06 सितंबर से लेकर 12 सितंबर 2021 का साप्ताहिक राशिफल विशेष है, मेष से मीन राशि तक का जानते हैं, साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
Weekly Horoscope: 06 सितंबर 2021 को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि से नया सप्ताह आरंभ हो रहा, इस हफ्ते मंगल और शुक्र का राशि परिवर्तन भी हो रहा है, जॉब, करियर और बिजनेस से लेकर अन्य चीजों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह, आइए जानते हैं, साप्ताहिक राशिफल.
मेष राशिफल (Aries Horoscope)- इस सप्ताह ग्रह आपको सुख-दुःख दोनों का अनुभव कराने वाले हैं या यूं कहें की मिला जुला रहने वाला है. ऑफिस में पेंडिंग कामों को पूरा करने का दबाव हो सकता है, लेकिन ध्यान रहें कार्यों में गलतियां न हो. जो लोग कस्टमर डीलिंग करते हैं, उनको किसी से भी विवाद नहीं करना चाहिए क्योंकि ग्रहों की स्थिति विवादों में बढ़ावा देगी. व्यापारी अत्यधिक निवेश करने से बचें. माता-पिता के साथ समय व्यतीत करना चाहिए, यदि नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं कुछ दिन की छुट्टी लेकर उनसे मिलने आए. हेल्थ में धारदार चीजों व अग्नि से संबंधित कार्य करते समय अलर्ट रहें. बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान दें, आलस्य के कारण पढ़ाई में मन कम लग सकता है.
वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- इस सप्ताह परिस्थितियां जहां एक ओर बहिर्मुखी बनने को विवश करेगी तो वहीं दूसरी ओर आप अन्तर्मन में झाँकने का प्रयत्न करेंगे. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों का कार्यभार अधिक रहेगा, सहयोगियों एवं अधीनस्थों की सहायता से कार्य पूर्ण करने में समर्थ होंगे स्थितियां आपके फेवर में है. व्यावसायिक रूप से सप्ताह आपके लिए बहुत लाभकारी नहीं रहेगा, हो सकता है व्यवसाय में परिवर्तन करने का विचार आए. ग्रहों की स्थितियों को देखकर आपको सलाह दी जाती है, की नये व्यापार का आरम्भ सोच-समझकर व ध्यान पूर्वक करें. सेहत में सर्द-गर्म के कारण डिहाइड्रेशन होने की आशंका बनी हुई है. इस दौरान विद्यार्थियों को अधिक से अधिक समय अध्ययन में लगाना होगा, पढ़ाई को लेकर लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए.
मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- इस सप्ताह आपके अंदर आत्मविश्वास भरपूर रहने वाला है. सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा तो वहीं दूसरी ओर जिसको मदद की आवश्यकता उनको निराश न करें. कर्मक्षेत्र में स्थितियां थोड़ी-सी स्थिति टफ हो सकती है, यानी सहयोगियों के साथ तालमेल बिगड़ने की आशंका बनी हुई है. व्यवसाय के क्षेत्र में योजना के अनुरूप कार्य करने से सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. घर की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ सभी पेंडिंग कार्य को निपटाने पर इस दौरान जोर देना होगा. सेहत को लेकर इस बार कब्ज से संबंधित रोग के प्रति अलर्ट रहना होगा, अधिक जंक फूड व चिकनाई युक्त भोजन करने से बचें. विद्यार्थी वर्ग शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष सफलता अर्जित करेंगे.
कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- इस सप्ताह मन से प्रसन्नता को कम नहीं होने देना है, इससे आपको कार्य करने में नयी ऊर्जा मिलेगी साथ ही आप रुके हुए महत्वपूर्ण कार्यों को भी कर सकते हैं. ऑफिशियल कार्यों में कॉन्फिडेंस का लेवल बढ़ेगा, लो प्रोफाइल में थोड़ा सा एडमिनिस्ट्रेटिव हो सकते हैं, दूसरों के सामने बात को मुखरता के साथ रखनी होगी. थोक का व्यापार करने वालों को अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. सेहत में ठंड के कारण सांस संबंधित बीमारियां परेशान कर सकती हैं, वहीं दूसरी ओर चेस्ट कंजक्सन से भी अलर्ट रहें. परिवार के सदस्यों से तालमेल बना कर चलना होगा. परिवार में वरिष्ठ लोगों के साथ समय बिताएं उनके अनुभवों को सुनकर उसका लाभ लेना चाहिए.
सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- इस सप्ताह सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करें क्योंकि सिर्फ सोचने से सफलता मिलेगी इसमें संदेह है, वहीं दूसरी ओर मन लग्जीरियस की ओर आकर्षित रहेगा. ऑफिशियल कार्यों को करने में दिमाग एक्टिव रखना है साथ ही उच्चाधिकारी आपके कार्यों की सराहना भी कर सकते हैं. गुजरे दिनों की अपेक्षा इस सप्ताह व्यापार में स्थितियां अच्छी होगी. यदि आप किसी कम्पनी या फैक्ट्री के मालिक हैं तो इन दिनों अधिक आय के बारे में प्रयासरत रहेंगे. विद्यार्थियों का आलस्य की वजह से अध्ययन में अरूचि बढ़ सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से खांसी, जुकाम और कफ आदि मौसम सम्बन्धित समस्या हो सकती हैं. घर में छोटे भाई-बहनों को आर्थिक रूप से मदद करनी पड़ सकती है.
कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- इस सप्ताह आर्थिक वृद्धि से ज्यादा आर्थिक व्यय होता नजर आएगा, वर्तमान स्थिति को समझते हुए आपको बहुत ही सोच-समझकर व्यय करना होगा. कर्मक्षेत्र की बात करें तो यदि आप उच्च पद पर नौकरी कर रहे हैं तो गलत काम करने से बचना चाहिए अन्यथा आपकी प्रतिष्ठा को चोट लग सकती है. पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों को पैसे के मामलों में पारदर्शिता रखनी होगी, वहीं डील पक्की करने के लिए कोई गलत रास्ते का चुनाव करना ठीक नहीं है. जटिल रोगों से राहत मिलेगी व नए रोग शीघ्र समाप्त होते नजर आएंगे. वाद-विवाद व तर्क-वितर्क की परिस्थिति में सावधान रहने की जरूरत है. परिवार में बड़ों के साथ वार्ता एवं व्यवहार अच्छा रखें एवं उन्हें मान-सम्मान दें.
तुला राशिफल (Libra Horoscope)- इस सप्ताह सभी स्थितियों पर तालमेल बना कर रखना होगा. अब वह शारीरिक हो या मानसिक. अपनी सोच को सकारात्मक बनाने का प्रयास करना होगा, क्योंकि नकारात्मक विचारधारा आपकी छवि को खराब कर सकती है. ऑफिस में जितना हो सके अन्य लोगों के कामकाज में हस्तक्षेप न करें. जो लोग दवाइयों से संबंधित व्यापार करते हैं, उनको अच्छा मुनाफा होता दिखाई दे रहा है. पार्टनरशिप में व्यापार करने की सोच रहें हैं तो एक बार विचार कर लें. स्वास्थ्य की दृष्टि से हेयर फॉल से परेशान रह सकते हैं, अगर प्रॉब्लम अधिक बढ़ जाएं तो डॉक्टर से सलाह लेने में कतई लेट न करें. परिवार के साथ घूमने-फिरने की प्लानिंग बनेंगी. किसी का जन्मदिन है तो उन्हें उपहार दें.
वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- इस सप्ताह मानसिक रूप से अपने काम पर बहुत गंभीरता से ध्यान देना चाहिए, किसी भी प्रकार की लापरवाही आपके काम को बिगाड़ सकती है. ऑफिस में सप्ताह के शुरुआती दो दिन कठोर मेहनत करनी होगी जिससे आगे के सारे काम बनते चले जाएंगे, लेकिन अंत में बेवजह के विवादों के प्रति अलर्ट रहना होगा. व्यापारियों का सरकार से संबंधित कोई कार्य पेंडिंग चल रहा था, तो वह अब समाप्त होता दिखाई दे रहा है. जिनको बी.पी की समस्या रहती है, उनको शांत रहने की आवश्यकता है. यदि इसकी दवा खाते हैं तो नियमित रूप से खाना न भूलें. घर से संबंधित वस्तु बदलने की सोच रहें है तो समय उपयुक्त है. सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा.
धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- इस सप्ताह किसी कार्यक्रम के आयोजन में आपको मुख्य भूमिका निभानी पड़ सकती है, जिसमें प्रबंधन क्षमता का प्रयोग करना होगा. ऑफिस में सीनियर के साथ मीटिंग का दौर चल सकता है, जिसमें आपको बहुत गंभीरता के साथ अपनी बात को रखना चाहिए. अच्छा परफॉर्मेंस प्रमोशन दिलाने में आपका सहयोगी बनेगा. जनरल स्टोर से संबंधित व्यापार करने वालों को अपने प्रॉडक्ट की क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए, अन्यथा परेशान होना पड़ सकता है. विद्यार्थी वर्ग बुद्धि से आगे बढ़ पायेंगे. सेहत में यदि आपको सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या है, तो सप्ताह के मध्य में दर्द व दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. खान-पान में फल को भी शामिल करें. भाई-बहन के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा.
मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- इस सप्ताह की शुरुआत आपके मन मुताबिक नहीं होगा, लेकिन इससे बिल्कुल भी परेशान नहीं होना चाहिए लगातार प्रयास रुके हुए कामों को पूर्ण करेंगे. जो लोग टार्गेड बेस्ड कार्य करते हैं, वह सप्ताह के मध्य तक पूरे होने की आसार दिखाई दे रहे हैं. वहीं कार्यों को लेकर सहकर्मियों से कम्पटीशन रहेगा. बड़े व्यापारी को अपने वित्तीय मामलों को बहुत गंभीरता के साथ पूर्ण करने चाहिए, खासतौर पर सरकारी टैक्स को लेकर कोई भी लापरवाही न करें. हेल्थ की बात करें तो मुंह के छालों को लेकर परेशान रहेंगे. सप्ताह के मध्य में परिवार के सदस्यों के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करने से बचना चाहिए. मकान से संबंधित निर्णय लेने से पहले परिवार से सलाह करें.
कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- इस सप्ताह दूसरों से वार्तालाप करते समय सौम्य वाणी का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि जितनी मीठी वाणी आपकी होगी उतनी ही रिश्तों में भी मिठास बनी रहेगी. ऑफिस के कार्यों में सारा फोकस करें, वहीं दूसरी ओर महत्वपूर्ण डाटा भी इस समय संभाल कर रखें, मिस्प्लेस होने की आशंका है. जो लोग कारोबार कर रहे हैं उनको सप्ताह के अंत में लाभ होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं, खासतौर पर जो लोग औषधि का कारोबार करते हैं उनको अतिरिक्त लाभ प्राप्त हो सकता है. नसों में खिंचाव और मांसपेशियों में दर्द की आशंका रहेगी, ऐसे में काम के साथ-साख रिलैक्स भी करें. परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम का निमंत्रण मिलेगा, लेकिन सुरक्षा में लापरवाही न करें.
मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- इस सप्ताह के कार्य में मन कुछ कम लगेगा, इसलिए संभव हो तो धीरे-धीरे ही सही लेकिन कार्य को निरन्तर करते रहना है, क्योंकि सप्ताह के अंत तक कार्यभार बढ़ेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा इसका बुरा असर सेहत पर पड़ सकता है. ऑफिस में बॉस से तालमेल बनाकर चलें. नये कार्यों को लेकर बॉस से सलाह मशवरा अवश्य करें. व्यापारी वर्ग नेटवर्क को एक्टिव रखने पर फोकस करें, जिससे लाभ के साथ-साथ आधे-अधूरे कार्य भी समय पर बनते जाएंगे. जो युवा टीचिंग लाइन में रूचि रखते हैं वह अब तैयारी में कमी न रखें. बढ़ते वजन पर निगाह रखनी होगी, ऐसे में खानपान के साथ योग को भी दिनचर्या में शामिल करें. कुल से शुभ समाचार मिलेगा.
Mars Transit 2021: कन्या राशि में मंगल का गोचर, इन राशियों को देना होगा ध्यान, जानें राशिफल