Pushya Nakshatra 2023: दिवाली से पहले पुष्य नक्षत्र का पड़ना बेहद शुभ माना जाता है. पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि हैं. इस बार पुष्य नक्षत्र का दुलर्भ योग दिवाली से पहले पड़ रहा है, यानि  4 और 5 नवंबर के दिन ये संयोग बन रहा है. इस कारण शनिवार और रविवार का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ख़ास बात ये है कि इस दिन एक साथ कई अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं. 4 नवंबर 2023 के दिन बुधादित्य योग, पराक्रमी योग और साध्य योग आपके काम को साधेंगे, वहीं 5 नवंबर रविवार को सर्वार्थ सिद्धि योग ,पराक्रमी योग, बुधादित्य योग और शुभ योग बन रहा है. इस शुभ संयोग पर महालक्ष्मी के साथ अपने कुलदेव या आराध्य की पूजा करने से महालक्ष्मी का वास आपके घर में होगा.

रवि पुष्य योग नवंबर 2023, शुभ मुहूर्त (Ravi Pushya Yoga in november 2023 Date)

4 नवंबर, 2023 शनिवार सुबह 7.57 मिनट से शुरु होकर पुष्य नक्षत्र 5 नंवबर 2023, रविवार सुबह 10.30 मिनट तक रहेगा. 

इसके बारे में एक विशेष बात और है, जिसे जानना अति आवश्यक है, रविवार को सूर्यदय से 2 घंटे के बाद नक्षत्र विद्यमान रहता है और ये शुभ फल देता है.

शॉपिंग के लिए शुभ योग (Pushya Nakshatra 2023 Shopping)

  • पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करना और घर पर सामान लाना बेहद शुभ होता, इस दिन आप अपने और अपने परिवार के लिए खुशियां ला सकते हैं. रविवार के बाद पुष्य नक्षत्र में खरीदारी कर सकते हैं.
  • अगर पुष्य नक्षत्र या पुश्य योग शनिवार के दिन पड़ता है को इसे शनि पुष्य कहते हैं वहीं अगर पुष्य नक्षत्र रविवार के दिन पड़ता है तो इसे रवि पुष्य योग कहते हैं.

शनि पुष्य नक्षत्र उपाय (Shani Pushya Nakshatra 2023 Upay)

शनि पुष्य संयोग के दिन आप अगर शनि के प्रकोप से परेशान हैं या शनि की ढैय्या, शनि की साढ़ेसाती और शनि की महादशा से जो लोग पीड़ित हैं, तो इस दिन अगर शनि देव की आराधना करते हैं तो आपको शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है.

  • शनि देव का सरसों के तेल से अभिषेक करें,
  • नीले पुष्प चढ़ाएं, शनिदेव का नीले फूलों से श्रृंगार करें.
  • काले कुत्ते को सरसों का तेल रोटी पर लगाकर खिलाएं.
  • इस नक्षत्र में दूध का दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. कहीं से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है.

पैसों की दिक्कत से मुक्ति उपाय (Astrology Remedies to Improve Financial Status)

  1. पुष्य नक्षत्र के दिन अपने घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर हल्दी से स्वास्तिक बनाकर उनके बीच में कुमकुम से बिंदी लगाएं, साथ ही लक्ष्मी स्त्रोत, कनकधारा स्त्रोत और श्री स्त्रोत का पाठ करते है तो आपके जीवन से आर्थिक समस्याएं दूर होने लगती है.
  2. इस दिन दक्षिणावर्ती शंख और श्रीयंत्र की विधि के अनुसार पूजा करने और घर में स्थापित करने से उन्नति और लाभ मिलता है.
  3. अगर आप सोना या महंगी वस्तु नहीं खरीद रहे हो तो पुष्य नक्षत्र के दिन घर में धन-धान्य और वैभव  बना रहे तो विष्णु जी और लक्ष्मी जी पर हल्दी चढ़ाकर उसमें पानी मिलकार उसे अपनी तिजोरी पर ''श्रीं'' लिखें. फिर एकाक्षी नारियल को एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या मंदिर में रखें. इसे घर में बरकत आती है.
  4. इस दिन गोल्ड भी खरीद सकते हैं, इसके साथ ही यदि आप किराए के मकान में शिफ्ट होना चाहते हैं तो इसके लिए भी दिन उत्तम है.
  5. रवि पुष्य नक्षत्र पर नया घर, मकान, प्रॉपर्टी आदि भी खरीद और बेंच सकते हैं.

शादी में देरी के उपाय (Remedies for Early Marriage)

अगर किसी वर-वधु की विवाह में बाधा आ रही है तो कच्ची हल्दी की गांठ पीले कपड़े में बांध कर अपने पास रखें. ऐसा करने से शादी में आ रही अड़चने और बांधाएं जल्दी दूर होती हैं.

घर-परिवार में खुशहाली के उपाय (Effective remedies for a happy life)

घर परिवार के सदस्यों में मधुरता बनी रहे उसके के लिए  शाम को आरती के बाद कपूर से पीली सरसों जलाकर पूरे घर में घूमाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर होती है. पॉजीटिविटी का घर में वास होता है.

Karwa Chauth 2023 Date: करवा चौथ 31 अक्टूबर या 1 नवंबर कब ? जानें सही तारीख और मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.