Ravivar Upay: रविवार के दिन करें गुड़ और चावल के ये उपाय, बढ़ता है मान-सम्मान
Sunday Remedies: सूर्य की आराधना से जीवन में सुख, धन और यश की प्राप्ति होती है. कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो तो जीवन में कामयाबी मिलती है. रविवार के कुछ उपाय करने से सूर्यदेव की कृपा होती है.
![Ravivar Upay: रविवार के दिन करें गुड़ और चावल के ये उपाय, बढ़ता है मान-सम्मान Ravivar daan do these remedies of jaggery and rice for prosperity Ravivar Upay: रविवार के दिन करें गुड़ और चावल के ये उपाय, बढ़ता है मान-सम्मान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/29/eb4003ca7876693a51363e2001b633da1690627160583343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunday Upay: रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. सूर्य की आराधना के लिए उत्तम माना जाता है. ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य देव की कृपा से व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है. और उसका स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है. कुंडली में सूर्य की मजबूत स्थिति जीवन में सुख, संपत्ति और यश की प्राप्ति कराती है. रविवार के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं. जानते हैं इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ होता है.
रविवार के दिन करें ये उपाय
- रविवार का दिन बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन किए गए पूजा-पाठ से सूर्य देव अति प्रसन्न होते हैं. रविवार के दिन बहते हुए जल में गुड़ और चावल को मिश्रित करके प्रवाहित करना अच्छा उपाय माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा बरसती है और जीवन में मान-सम्मान बढ़ता है.
- इस दिन किए गए दान से सूर्य देवता शीघ्र प्रसन्न होते हैं. रविवार के दिन गुड़, दूध, चावल और कपड़ों का दान करना बहुत अच्छा माना जाता है. रविवार के दिन इन चीजों का दान करने से सारे रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं.
- रविवार के दिन गेहूं, तांबा, माणिक्य रत्न, लाल पुष्प और खस का दान भी अति उत्तम होता है. इन चीजों का दान करने से जीवन में तरक्की होती है और सूर्य देव की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.
- रविवार के दिन जब भी घर से बाहर जाएं तो लाल चंदन का तिलक लगाकर बाहर निकलें. इससे सूर्य देव का आशीर्वाद बना रहता है. उनकी कृपा से कार्य में आ रही सारी रुकावटें दूर होती हैं और सारे बिगड़े काम भी बनने लगते हैं.
- सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रोजाना उनके बीज मंत्र ॐ हराम हरिम ह्रौं सह सूर्याय नमः का जाप करना चाहिए. संभव न हो तो रविवार के दिन सूर्य को अर्घ्य देते वक्त इस मंत्र का उच्चारण करें. इस मंत्र के जाप से तमाम तरह के रोग से मुक्ति और नकारात्मकता का नाश होता है.
ये भी पढ़ें
अगस्त में बनेगा दुर्लभ वासी राजयोग, ये 4 राशि वाले हो जाएंगे मालामाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)