Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन अगर सूर्य देव को करेंगे इन उपायों से प्रसन्न, तो खुल जाएगा किस्मत का ताला
Jyotish Remedies: रविवार के दिन कुछ ऐसे उपाय करना चाहिए, जिससे आपकी तरक्की में किसी भी तरह की कोई बाधा ना आए, वो कैसे? आइए जानते हैं.
Ravivar Ke Upay: सूर्य से जुड़े उपाय के लिए रविवार का दिन सर्वोत्तम माना गया है क्योंकि रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान से भगवान सूर्य की पूजा करने से हर कामना पूर्ण होती है. कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है, तो उसे कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं सूर्य देव जिस पर प्रसन्न हो जाएं, तो उसे समाज में मान-सम्मान मिलता है. साथ ही कभी भी जीवन में आर्थिक समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ता. इस दिन सूर्य की पूजा-आराधना करने से और सूर्य से संबंधित चीजों का दान करने से बहुत जल्दी लाभ मिलता है. इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और शुभ फल मिलने लगते हैं.
रविवार के दिन करें ये उपाय (Do this remedy on Sunday)
- रविवार के दिन बहते जल में गुड़ और थोड़े से चावल प्रवाहित करें. ऐसा करने से व्यापार में लाभ और नौकरी में पदोन्नति मिलती है.
- हर रविवार आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ जरूर करें, इससे सूर्य देव की प्रसन्न होते हैं.
- इस दिन सूरज को अर्घ्य देने के लिए तांबे के कलश में जल, सिंदूर, अक्षत और लाल फूल डाल कर अर्पित करें.
- रविवार के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती को रुद्राक्ष अर्पित करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
- इस दिन परिवार के हर सदस्य को माथे पर चंदन का तिलक जरूर लगाना चाहिए. इससे घर के हर सदस्य पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
- रविवार के दिन उगते सूरज को अर्घ्य दें और इसके साथ ही करीब 108 बार इस मंत्र का जाप करें- ॐ ह्रां ह्रीं हौं स: सूर्याय नम:।
- रविवार की शाम को घर के प्रवेश द्वार के बाहर देसी घी से दीपक दोनों तरफ जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न हो जाती है.
- हर रविवार मछलियों को आटे की गोलियां जरूर खिलाएं. इस उपाय से आपके घर में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होगी.
- रविवार के दिन एक साफ कपड़े में थोड़ा सा गेहूं और गुड़ डालकर गांठ बांध कर पोटली बना लें और फिर इसको दान कर दें.
- जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे इसके लिए रविवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाएं.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Astrology : इस राशि की लड़कियों को नहीं दिलाना चाहिए गुस्सा, खो देती हैं आपा