Suryadev Mantra: सूर्य देव के ये चमत्कारी मंत्र दिलाते हैं मान-सम्मान, रविवार के दिन जाप से मिलेगा लाभ
Surya Mantra: रविवार का दिन सूर्यदेव का माना जाता है. इस दिन कुछ मंत्रों के जाप से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इन मंत्रों का उच्चारण सटीक तरीके से करें.
Surya Mantra In Hindi: रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है. सूर्यदेव को जगत की आत्मा और कर्ता-धर्ता माना गया है. रविवार के दिन सूर्यदेव की अराधना करने से अनगिनत लाभ मिलते हैं. जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है उसे मान-सम्मान का लाभ मिलता है. उस व्यक्ति का भाग्य सूर्य की तरह चमकता है और उसे हर कार्यों में सफलता मिलती है. रविवार के दिन सूर्य की पूजा करने से सूर्यदेव की कृपा बनी रहती है.
रविवार के मंत्र दिलाते हैं विशेष लाभ
रविवार के दिन कुछ मंत्रों के जाप से सूर्यदेव को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. रविवार के दिन सूर्यदेव जो जल चढ़ाने के बाद सूर्य देव के इन मंत्रों का जाप 108 बार करना चाहिए. सूर्य के इन मंत्रों के जाप से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ध्यान रखें कि इन मंत्रों का उच्चारण एकदम सटीक तरीके से करें.
भगवान सूर्य के मंत्र
- ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
- ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
- ॐ सूर्याय नम:
- ॐ घृणि सूर्याय नम:
- ॐ भास्कराय नमः
- ॐ अर्काय नमः
- ॐ सवित्रे नमः
Black Cat: काली बिल्ली दिखे तो घबराएं नहीं, जानें इससे जुड़े शुभ संकेत
Ravivar Ke Upay: सारे बिगड़े काम बनाते हैं रविवार के दिन किए गए ये 4 आसान उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.