Ravivar Upay: रविवार के दिन करें गुड़ और चावल का ये आसान उपाय, नौकरी-कारोबार में होगी तरक्की
Sunday Remedies: जिनकी कुंडली में सूर्य मजबूत होता है उन्हें समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है. रविवार के दिन कुछ खास उपाय करने से नौकरी और कारोबार में तरक्की मिलती है.
Ravivar Ke Upay: हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव की आराधना का दिन माना गया है. सूर्य देव ग्रहों के राजा हैं. इनकी कृपा से जीवन में खूब तरक्की मिलती है. सूर्यदेव की कृपा से व्यक्ति हमेशा निरोग रहता है. कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो तो जीवन में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है. जिन लोगों को सूर्य मजबूत होता है उन्हें समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है. साथ ही इन लोगों को संपत्ति और यश की प्राप्ति होती है. रविवार के दिन कुछ खास उपाय करने से नौकरी और कारोबार में तरक्की होती है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
रविवार के उपाय
- अगर नौकरी और कारोबार में बार-बार मिल रही असफलता से परेशान हैं तो इस दिन गुड़ और चावल का उपाय करने से आपको खास लाभ होगा. गुड़ और चावल को मिश्रित करके रविवार के दिन इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से मनचाही नौकरी मिलती है और कारोबार में भी तरक्की होती है.
- कुंडली में सूर्य की स्थिति अगर शुभ नहीं हो तो व्यक्ति के बने-बनाए काम भी अक्सर बिगड़ जाते हैं. ऐसे लोग अक्सर बीमार रहते हैं. इससे बचने के लिए रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलानी चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और जीवन में आ रही सारी परेशानियां दूर होती हैं.
- कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर होता है पुत्र और पिता के संबंध बिगड़ जाते हैं. इसके लिए रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा जरूर करनी चाहिए. 'ॐ घूणि: सूर्य आदित्य:' मंत्र का जाप करते हुए प्रतिदिन सूर्य देव को ब्रह्म मुहूर्त में अर्घ्य देने से विशेष लाभ मिलता है.
- रविवार के दिन तांबा, गुड़,गेहू, मसूर की दाल का दान जरूर करना चाहिए. पूजा स्थल पर सूर्य यंत्र की स्थापन करें और प्रतिदिन उसकी विधिवत पूजा करें. ऐसा करने से सूर्य देव की विशेष कृपा होती है और हर कार्य में सफलता मिलती है.
- अगर आप हर दिन सूर्यदेव की उपासना नहीं करते हैं तो भी रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा जरूर करें. रविवार के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सारी मुश्किलें दूर करते हैं.
ये भी पढ़ें
कब है अक्षय तृतीया? जानें सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.