Relationship: वैवाहिक या प्रेम संबंध में जोड़ों के बीच अनबन होना आम बात है. साथ रहते हुए लड़ाई से घबराए नहीं. लड़ाई होने का अर्थ है कि आप साथ में हैं. मगर लड़ाई जब बहुत अधिक बढ़ जाए तो जीवन की शांति चली जाती है और जीवन परेशानियों से भर जाता है.
हिन्दू धर्म शास्त्रों में इंसान के हर समस्या का समाधान है सो इसलिए पति पत्नी की हर समस्याओं का भी निदान दिया गया है. अगर आपके जीवन में भी रोजाना ऐसे अनबन होते हैं तो हो सकता है कि इसमें आपके ग्रह नक्षत्र का दोष हो. इस सावन कुछ आसान से उपाय अपनाकर आप जीवन में शांति और प्रेम को वापस से स्थापित कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय के बारे में..
मनचाहा लाइफ पार्टनर के लिए अपनाएं ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनचाहा साथी पाने के लिए बुधवार के दिन साफ पानी में थोड़ा सा दूध, केसर और लाल रंग के पुष्प डालकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इसके साथ ही आप सोमवार के व्रत भी रख सकते हैं. इससे मां पार्वती और भगवान शिव खुश होते हैं और उनकी कृपा बनती है.
दंपत्ति के बीच प्रेम और शांति के लिए
अगर आपके जीवन में भी पति-पत्नी के बीच तकरार काफी बढ़ गया है तो सावन में खासकर शिव का ध्यान करें और नियमित रूप से एक लोटा जल में दूध , केसर , पुष्प के साथ लाल फूल डालकर शिवलिंग पे अर्पित करें. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.
जीवनसाथी को करीब लाने के उपाय
अगर झगड़े या किसी भी अन्य वजह से आपका जीवनसाथी आपसे दूर हो गया है तो उसे पास लाने या मनाने के लिए सावन के बुधवार को सफेद कागज पर सिंदूर से क्लीं लिखकर घर में जीवनसाथी के किसी भी कपड़े की जेब और अलमारी में रख दें. इसके साथ ही भगवान शिव और मां पार्वती का ध्यान करें. जब पति-पत्नी के बीच सबकुछ सही हो जाए,तो इस पर्ची को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.
इस दिन कर सकते हैं प्यार का इजहार
सावन में आप यदि किसी से अपने दिल की बात कहने जा रहे हैं तो बुधवार का दिन विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा. अपने प्रेम का इजहार करते सफेद फूल लेकर जाएं और पूरी सिद्दत और ईमानदारी से अपनी बात रखें.
ये भी पढ़ें - Weekly July Horoscope 2023: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला राशि सहित सभी 12 राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.