एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Religion Quiz: परखें अपना धार्मिक ज्ञान, हनुमान जी से जुडे़ इन प्रश्नों के उत्तर क्या जानते हैं?
Religion Quiz: हनुमान जी, हिन्दू धर्म में परमेश्वर की भक्ति की सबसे लोकप्रिय अवधारणाओं और भारतीय महाकाव्य रामायण में सबसे महत्वपूर्ण पात्रों में से एक हैं.
Religion Quiz: हनुमान जी को वायु देवता (पवन देव) का पुत्र भी कहा जाता है और उन्हें शिव जी का अवतार माना जाता है. हनुमान जी को बहुत शक्तिशाली माना जाता है. कहा जाता है कि भगवान हनुमान एक ऐसे देवता हैं, जिनकी आराधना से बड़ी से बड़ी बाधा तुरंत टल जाती है. बजरंगबली कलयुग के जीवित देव माने गए हैं. इनकी आराधना शीघ्र फलदायी बताई गई है.
हनुमान जी भारतीय महाकाव्य रामायण में सबसे महत्वपूर्ण पात्रों में से एक हैं. हनुमान, वानरों के राजा केसरी और उनकी पत्नी अंजना के छह पुत्रों में सबसे बड़े और पहले पुत्र हैं. भगवान हनुमान हिंदू धर्म में सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवताओं में से एक हैं. उन्हें उनके साहस, शक्ति और उनकी सुरक्षा की दिव्यता के लिए माना जाता है.
उनका वर्णन रामायण में विस्तार से मिलता है और उनकी भूमिका सम्पूर्ण रामायण प्रसंग में मुख्य थी. उनके बारे में प्रचलित मान्यताओं में उनकी श्री राम के प्रति अटूट भक्ति, श्रद्धा भावना, उनकी बचपन की शरारतें और माता सीता को खोजने में प्रभु श्री राम की सहायता करना मुख्य रूप से वर्णित हैं.
पौराणिक कथाओं में इस बात का जिक्र है कि केसरी और अंजना के पुत्र थे लेकिन वास्तविकता यह भी है कि वो भगवान शिव का अवतार थे और उन्हें शिव जी के अंश के रूप में भी पूजा जाता है. हनुमान जी को पवन पुत्र के रूप में भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि जब भगवान विष्णु ने पृथ्वी पर राम अवतार लिया तब भगवान शिव ने उनके साथ रहने के लिए पृथ्वी पर हनुमान रूप में अवतार लिया.
हनुमान जी से सभी वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप इनसे जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर जानते हैं, तो आइए यहां इस क्विज में भाग लेते हैं और अपने धार्मिक ज्ञान को परखते हैं-
Q. हनुमान जी को किसका पुत्र कहा जाता है?
(A) वायु देवता
(B) इंद्र देवता
(C) जल देवता
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(A) वायु देवता
Q. हनुमान जी की माता का क्या नाम था?
(A) देवकी
(B) अंजनी
(C) राधा
(D) उपरोक्त
सभी उत्तर-(B) अंजनी
Q. हनुमान जी का वाहन क्या है?
(A)कमल
(B) अग्नि
(C) जल
(D) वायु
उत्तर-(D) वायु
Q. इनमे से कौन-सा नाम हनुमान जी का नही है?
(A)अंजनी पुत्र
(B) पवन पुत्र
(C) लक्ष्मण
(D) संकट मोचन
उत्तर-(C) लक्ष्मण
Q. बजरंगबली किस युग के जीवित देव माने गए हैं
(A)कलयुग
(B) सतयुग
(C) द्वापरयुग
(D) उपरोक्त
सभी उत्तर-(A)कलयुग
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement