Religion Quiz: हनुमान जी को वायु देवता (पवन देव) का पुत्र भी कहा जाता है और उन्हें शिव जी का अवतार माना जाता है. हनुमान जी को बहुत शक्तिशाली माना जाता है. कहा जाता है कि भगवान हनुमान एक ऐसे देवता हैं, जिनकी आराधना से बड़ी से बड़ी बाधा तुरंत टल जाती है. बजरंगबली कलयुग के जीवित देव माने गए हैं. इनकी आराधना शीघ्र फलदायी बताई गई है.




हनुमान जी भारतीय महाकाव्य रामायण में सबसे महत्वपूर्ण पात्रों में से एक हैं. हनुमान, वानरों के राजा केसरी और उनकी पत्नी अंजना के छह पुत्रों में सबसे बड़े और पहले पुत्र हैं. भगवान हनुमान हिंदू धर्म में सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवताओं में से एक हैं. उन्हें उनके साहस, शक्ति और उनकी सुरक्षा की दिव्यता के लिए माना जाता है.

 

उनका वर्णन रामायण में विस्तार से मिलता है और उनकी भूमिका सम्पूर्ण रामायण प्रसंग में मुख्य थी. उनके बारे में प्रचलित मान्यताओं में उनकी श्री राम के प्रति अटूट भक्ति, श्रद्धा भावना, उनकी बचपन की शरारतें और माता सीता को खोजने में प्रभु श्री राम की सहायता करना मुख्य रूप से वर्णित हैं.





 

पौराणिक कथाओं में इस बात का जिक्र है कि केसरी और अंजना के पुत्र थे लेकिन वास्तविकता यह भी है कि वो भगवान शिव का अवतार थे और उन्हें शिव जी के अंश के रूप में भी पूजा जाता है. हनुमान जी को पवन पुत्र के रूप में भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि जब भगवान विष्णु ने पृथ्वी पर राम अवतार लिया तब भगवान शिव ने उनके साथ रहने के लिए पृथ्वी पर हनुमान रूप में अवतार लिया. 

 

हनुमान जी से सभी वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप इनसे जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर जानते हैं, तो आइए यहां इस क्विज में भाग लेते हैं और अपने धार्मिक ज्ञान को परखते हैं-