Janam Kundli: सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भायखला जेल भेज दिया गया है. रिया चक्रवती को एनडीपीएस एक्ट की धारा में गिरफ्तार किया गया है. रिया चक्रवती 22 सितंबर तक भायखला जेल में रहेंगी. रिया चक्रवती के साथ होने वाली इन घटनाओं के पीछे ग्रहों की चाल का महत्वपूर्ण भूमिका है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के साथ होने वाली अच्छी बुरी घटनाओं के पीछे कहीं न कहीं ग्रहों की चाल का बहुत बड़ा योगदान होता है. रिया चक्रवती के सितारे अचानक गर्दिश में जाने के पीछे कौन कौन से ग्रह हैं इसके लिए आइए जानते हैं रिया चक्रवर्ती की जन्म कुंडली के बारे में.
रिया चक्रवर्ती की जन्म कुंडली
रिया चक्रवती की प्राप्त जन्म कुंडली को देखने पर ज्ञात होता है कि रिया का जन्म 1 जुलाई 1992 का है. रिया की कुंडली कन्या लग्न की है. ग्रहों की बात करें तो चतुर्थ भाव में धनु राशि में राहु, पंचम भाव में शनि मकर राशि, अष्टम भाव में मेष राशि का मंगल, दशम भाव में शुक्र, सूर्य और केतु, ग्यारवें भाव में बुध और बाहरवें भाव में बृहस्पति विराजमान है.
रिया चक्रवती के सितारे क्या कहते हैं
रिया चक्रवर्ती की जन्म कुंडली के चौथे और दशवें भाव पर नजर डालें तो यहां पर बैठे ग्रह रिया को यश और अपयश दोनों ही प्रदान कर रहे हैं. रिया की कुंडली का 10 वां भाव, जिसे कर्म का भाव कहा जाता है. कर्म भाव में शुक्र ग्रह सूर्य और केतु के साथ विराजमान है. शुक्र व्यक्ति को फिल्म और मनोरंजन की दुनिया में ले जाता है. भोग विलास से भरी लाइफस्टाइल प्रदान करता है. वहीं सूर्य फेमस बनाता है और केतु व्यक्ति के जीवन में अचानक कुछ बड़ा कराता है. रिया की कुंडली का चतुर्थ भाव से घर, माता और जनता के सहयोग का भी घर है.
रिया को कब तक मिलेगी राहत
रिया चक्रवर्ती की कुंडली को देखने से ज्ञात होता है कि इस समय रिया पर राहु-केतु और शनि का जबरदस्त प्रभाव है. राहु-केतु सदैव ही वक्री रहते हैं. जबकि शनि ग्रह भी 11 मई से वक्री हैं. वहीं बृहस्पति ग्रह भी वक्री है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वक्री ग्रह शुभ फल प्रदान नहीं करते हैं. बृहस्पति ग्रह 13 सितंबर को मार्गी होंगे. वक्री ग्रह के कारण रिया को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रिया चक्रवर्ती शनि की ढैय्या से भी प्रभावित हैं, जिस कारण उनकी परेशानी फिलहाल कम होती नजर नहीं आएंगी. लेकिन वे इस मामले का पूरे आत्मविश्वास से सामना करेंगी. रिया को मित्रों और समर्थकों का पूरा सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा. वर्ष 2022 के बाद उन्हें राहत मिल सकती है.
भायखला जेल पहुंची रिया चक्रवर्ती, इंद्राणी मुखर्जी से लेकर हसीना पारकर तक ने यहां काटी है सजा