Samudrika Shastra: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के शरीर की बनावट और उसकी हाथ की रेखाओं से बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. इन रेखाओं के जरिए भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. हथेली में मौजूद ये रेखाएं राजयोग के बारे में भी बताती हैं. जिन लोगों की हथेली में राजयोग वाली रेखाएं होती हैं वो लोग महाधनवान बनते हैं. इनके जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है. ऐसी रेखा वाले लोग अपने जीवन में सारे सुख-साधन प्राप्त करते हैं. आइए जानते हैं हथेली में इन रेखाओं की पहचान कैसे की जा सकती है.



हथेली में ऐसे करें राजयोग की पहचान


जिन लोगों की हथेली में राजयोग होता है वो राजा के समान जिंदगी जीते हैं. यह योग हथेली में तब बनता है जब हथेली पर मंगल पर्वत उभरा हुआ दिखाई दे. इसके साथ ही मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा पूर्ण रूप से विकसित हो. इस योग के प्रभाव से व्यक्ति बलशाली, साहसी, चालाक और कुशल राजनीतिज्ञ बनता है. जिन लोगों की हथेली में राजयोग होता है वो लोग जिस भी क्षेत्र में होते हैं वहां उच्च पद प्राप्त करते हैं. 


हथेली में राजयोग हो तो व्यक्ति के पास कभी भी धन वैभव की कमी नहीं होती है. ऐसे लोग कम उम्र में ही बड़ी सफलता और ख्याति हासिल कर लेते हैं. मंगल के प्रभाव से 28 साल की उम्र में इनका भाग्योदय होता है.  ऐसा व्यक्ति हर प्रकार का सुख भोगता है और वह राजनीति में भी सफल होता है.


हथेली में गजलक्ष्मी योग 


जब कोई रेखा हथेली में मणिबंध से आरंभ होकर शनि पर्वत पर जाती है और साथ में सूर्य पर्वत भी उभरा हुआ होता है तो गजलक्ष्मी योग बनता है. इसमें सूर्य रेखा गहरी होती है. मस्तिष्क रेखा, स्वास्थ्य रेखा और आयु रेखा पुष्ट होती है तो व्यक्ति के हाथों में गजलक्ष्मी योग बनता है. हथेली में ऐसा योग हो तो देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. यह रेखा दोनों हथेली में तो इसे और भी उत्तम माना जाता है. ऐसी रेखा वाले व्यक्ति कहीं भी पैदा हों लेकिन आगेचल कर बड़े धनवान बनते हैं. अपनी मेहनत और लगन से यह लोग खूब तरक्की और लाभ हासिल करते हैं.


ये भी पढ़ें


मीन राशि में बुध के पहुंचने से बना धन साम्राज्य योग, ये 4 राशि वाले हो जाएंगे मालामाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.