Right Eye Blinking for Female: इंसान के अंग का फड़कना भलेही ही वैज्ञानिक कारण माना जाता है, लेकिन समुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में इसके गहरे मायने निकाले जाते हैं. अंग का फड़कन भविष्य में होने वाली शुभ अशुभ घटनाओं का भी संकेत देती हैं. इसीलिए लोगों द्वारा अंगफडने को गंभीरता से लिया जाता है. समुद्रिक शास्त्र के अनुसार पुरुष और महिलाओं को लेकर अलग अलग अर्थ बताए गए हैं.
महिला की सीधी आंख फड़कना
समुद्र शास्त्र के मुताबिक महिलाओं की दांयी यानि सीधी आंख का फड़कना शुभ नहीं माना गया है. वहीं यदि किसी पुरुष की सीधी आंख फड़कती है तो इसे शुभ माना जाता है. मान्यता है किसी पुरुष की यदि सीधी आंख फड़कती है तो ये किसी कार्य में सफलता या धन लाभ का संकेत हो सकता है. यदि किसी स्त्री की सीधी आंख फड़कती है तो इसके ये फल माने गए हैं-
- धन की हानि हो सकती है
- किसी परेशानी के आने का भी संकेत हो सकता है
- स्वास्थ्य खराब हो सकता है
- किसी से संबंध खराब हो सकते हैं
- अपयश की प्राप्ति हो सकती है
- किसी बड़ी परेशानी आने का संकेत हो सकता है.
लड़कियों के लिए कौन सी आंख फड़कना अच्छा होता है?
समुद्र शास्त्र के अनुसार महिलाओं की यदि बायीं आंख फड़कती है तो इसे शुभ संकेत माना गया है. इसका अर्थ ये होता है कि आने वाले समय में कुछ अच्छा घटित होने जा रहा है. पुरुषों की बायीं आंख का फड़कना शुभ नहीं माना गया है. ये अशुभ घटना के घटित होने का भी संकेत हो सकता है. लेकिन महिलाओं के संबंध में ऐसा नहीं है. इसलिए महिलाओं की जब बायीं आंख फड़कती है तो इसके ये संकेत हो सकते हैं-
- घर में लक्ष्मी के आने का संकेत हो सकता है.
- घर में तरक्की हो सकती है
- तरक्की या प्रमोशन का संकेत भी हो सकता है.
- किसी अधूरे कार्य के पूर्ण होने का भी संकेत हो सकता है.
Lizard For Female: महिला के इस अंग पर छिपकली का गिरना होता है शुभ, धन-संपत्ति से भर जाता है घर
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.