Rose day पर होगा मंगल का राशि परिवर्तन, इन तीन राशियों के लिए नहीं है अच्छा
7 फरवरी 2020 से वेलेंटाइन वीक की शुरूआत हो रही है, इस दिन रोज़ डे है. वेलेंटाइन वीक का यह पहला दिन है लेकिन इसी दिन मंगल का राशि परिवर्तन भी हो रहा है.
![Rose day पर होगा मंगल का राशि परिवर्तन, इन तीन राशियों के लिए नहीं है अच्छा Rose day valentine week 2020 mangal ka rashi parivartan Rose day पर होगा मंगल का राशि परिवर्तन, इन तीन राशियों के लिए नहीं है अच्छा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/07030322/ROSE-DAY.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rose Day : 7 फरवरी 2020 का दिन बहुत ही खास है. प्यार करने वाले पूरे साल जिस वीक का इंतजार पलक पांवड़े बिछाकर किया करते हैं वह वेलेंटाइन वीक (valentine week 2020) भी इस तारीख से शुरू हो रहा है. लेकिन गौर करने वाले बात ये भी है कि इसी दिन मंगल का भी राशि परिवर्तन हो रहा है. मंगल एक उग्र ग्रह है. मंगल का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों पर पड़ने जा रहा है.
जिस दिन मंगल का राशि परिवर्तन होने जा रहा है उसी दिन वेलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. यानि वेलेंटाइन वीक भी 7 फरवरी 2020 से शुरू हो रहा है. इस दिन रोज डे है. इस दिन लव पार्टनर को गुलाब गिफ्ट किए जाते हैं. वेलेंटाइन वीक का शुभारंभ और मंगल का राशि परिवर्तन मिथुन, सिंह और धनु राशि के जातकों के लिए इस दिन तनाव और विवाद की स्थिति बनाता दिख रहा है. वहीं यह राशि परिवर्तन अन्य राशियों के लिए शुभ फल लेकर आ रहा है.
7 फरवरी 2020 को रात्रि 10 बजकर 15 मिनट पर मंगल का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. एस्ट्रोलॉजर शिल्पा राना का कहना है कि यह परिवर्तन वृश्चिक राशि से हो रहा है. इस दिन मंगल ग्रह धनु राशि में प्रवेश करेगा. धनु राशि बृहस्पति यानि गुरु की राशि है. बृहस्पति की राशि में जाने से मंगल उन लोगों को अच्छा फल प्रदान करने जा रहे हैं जिनकी कुंडली में बृहस्पति अच्छे हैं.
मंगल का उपाय
मिथुन राशि: इस राशि के जातक इस दिन अपने क्रोध पर काबू रखें. लव पार्टनर की बातों पर गुस्सा न करें. दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें. जिद करने से मामला बिगड़ सकता है. भगवान विष्णु की सुबह उठकर पूजा करें. लाभ मिलेगा.
सिंह: लव पार्टनर का पूरा सम्मान करें. इस दिन किसी भी बात को मुद्दा बनाने से बचें. बेहतर होगा कि इस दिन वो करें जो, जिससे लव पार्टनर को खुशी होती है.
धनु राशि: इस दिन भूलकर भी झूठ न बोलें. अपने प्यार के लिए अच्छा सा गुलाब खरीदें. तनाव लेने से बचें. इस दिन किसी से उधार न लें.
यह भी पढ़ें -
मंगल का राशि परिवर्तन इन राशियों के लिए लेकर आएगा खुशियां ही खुशियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)